जयपुर में अरावली के लिए NSUI की बड़ी रैली, सचिन पायलट के बेटे भी हुए शामिल, बोले-  Gen-Z यहां मौजूद हैं 

कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने राज्य सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हजारों साल पुरानी अरावली को बचाने के बजाय सरकार इसे खतरे की ओर धकेल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में अरावली बचाव रैली में शामिल हुए सचिन पायलट के बेटे अरहान पायलट

Sachin pilot on Aravali: राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली अरावली पर्वत को खनन माफियाओं से बचाने के लिए NSUI ने राजधानी जयपुर में बड़ा आंदोलन किया. जालूपुरा से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए इस पैदल मार्च में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के साथ हजारों की संख्या में छात्र और कार्यकर्ता शामिल हुए. NSUI ली इस रैली में सचिन पायलट के बेटे अरहान पायलट भी शामिल हुए. संभवतया यह पहली राजनैतिक रैली है जिसमें सचिन पायलट के बेटे शामिल हुए हैं. 

इस दौरान अरहान पायलट ने कहा कि सभी Gen-Z के लोग इस रैली में मौजूद हैं. 

किसके आदेश से चल रहा यह खेल?

इससे पहले कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने राज्य सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हजारों साल पुरानी अरावली को बचाने के बजाय सरकार इसे खतरे की ओर धकेल रही है. पायलट ने सवाल उठाया कि आज भी अरावली में सैकड़ों जगह अवैध खनन जारी है. सरकार बताए कि यह खनन किसके दबाव से चल रहा है? पायलट ने कहा की इतनी चतुराई से इस मामले को कोर्ट से मनवाया गया है कि हम बैन लगा देंगे. इसे करने से काम नहीं चलता बल्कि अरावली का संरक्षण करना होगा इसके लिए पेड़ लगाने होंगे और अवैध खनन रोकना होगा.

सरकार को दी चेतावनी

पायलट ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर हमें दबाना चाहती है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं, उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता का दबाव इतना मजबूत होता है कि उसके आगे सरकारों को झुकना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- अरावली को लेकर सचिन पायलट ने सरकार को घेरा, बोले- पत्थर कुछ लोग खोदेंगे, लेकिन भुगतेंगे करोड़ों लोग 

Advertisement