Paper Leak In Rajasthan: जयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा, पेपर लीक से जुड़े गिरोह का भांडाफोड़; 14 आरोपी गिरफ्तार 

SOG Action In Jaipur: जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा पेपर लीक का मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऑनलाइन परीक्षाओं को हैक कर पेपर लीक करता था, जिससे परीक्षाओं की पारदर्शिता प्रभावित होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

National Seeds Corporation's Online Exam Paper Leaked: जयपुर में नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा पेपर लीक का मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस कमिश्नर की वेस्ट जिला पुलिस और SOG ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वेस्ट जिला पुलिस ने 8 और SOG ने 6 आरोपियों को पकड़ा है. इसके अलावा, गिरोह से जुड़े एक और व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड जारी है. पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर ऑनलाइन परीक्षा में सिस्टम को हैक करके पेपर लीक किया.

मामले की चल रही जांच 

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने प्रेसवार्ता के दौरान गिरोह के कार्यप्रणाली का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह ऑनलाइन परीक्षाओं को हैक कर पेपर लीक करता था, जिससे परीक्षाओं की पारदर्शिता प्रभावित होती थी. मामले की जांच जारी है, और पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर में सिस्टम को करते थे हैक

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी संदीप से पूछताछ में सामने आया कि एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में उसके साथी परमजीत, जोगेंद्र, हेरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कंप्यूटर लैब संचालक, नन्दू ठेकेदार, आईटी इंफ्रा के कम्प्यूटर लैब संचालक दिलखुश , गणपति ठेकेदार, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कम्प्यूटर लैब संचालक और ठेकेदार प्रदीप संदीप उर्फ सैण्डी के साथ मिलकर संगठित रूप से परीक्षाओं में मोटी रकम लेकर नकल कराने का काम करते है.

Advertisement

कई ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल की जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन को रिमोड पर लेकर पेपर हल कराए जाते है. इसके लिए हर छात्र से 50-50 हजार रुपये बतौर पेशगी ली गई है. इस नकल गिरोह ने दिसंबर 2024 में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षा में भी सीकर सेंटर में कई अभ्यर्थियों को नकल कराने की बात कबूली है. प्रारंभिक जांच में कई ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल कराने की जानकारी सामने आई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट कर नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया, 9 जवानों की हुई मौत