SDM Hanuman Ram: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा में पहले से ही कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब एसआई परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने वाले SDM हनुमान राम गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने वाले हैं. इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें बताया जा रहा है कि SOG की गिरफ्त में आए जैसलमेर के फतेहगढ़ के SDM हनुमाना राम ने एक नहीं, बल्कि दो बार डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी. पूछताछ में सामने आया है कि उसने नरपतराम और रामनिवास नामक दो अभ्यर्थियों की जगह खुद परीक्षा दी थी.
SDM बनने के बाद दिया था फर्जी एग्जाम
हनुमान राम ने RAS परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल की थी और जुलाई 2021 में परिणाम आने के बाद वह SDM के पद पर नियुक्त दिसंबर में ट्रेनिंग शुरू हुई थी. लेकिन इसी बीच सितंबर 2021 में, यानि RAS बनने के बाद, उसने नरपतराम और रामनिवास की जगह फर्जी परीक्षार्थी बनकर एसआई भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया.
यह मामला तब उजागर हुआ जब जोधपुर पुलिस ने नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार कर एसओजी के हवाले किया. पूछताछ में नरपत ने खुलासा किया कि एसआई भर्ती परीक्षा में उसकी जगह हनुमाना राम ने परीक्षा दी थी. बाद में जब एसओजी ने हनुमाना राम से गहन पूछताछ शुरू की, तो रामनिवास की जानकारी भी सामने आ गई.
अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
एसआई भर्ती घोटाले में अब तक अभ्यर्थियों , दलालों और कार्मिकों की भूमिका सामने आती रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब एक RAS स्तर का अधिकारी इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त पाया गया है.
एक दिन के रिमांड पर हैं SDM हनुमाना राम
एसओजी ने हनुमान राम को बुधवार देर रात जैसलमेर के फतेहगढ़ से हिरासत में लिया था. गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश कर 8 दिन की रिमांड मांगी गई, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 1 दिन की रिमांड मंजूर की है. एसओजी अब हनुमाना राम को नरपतराम और इंद्रा के आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: फर्जी CBI अफसर ने की करोड़ों की ठगी, क्राइम ब्रांच ने दस्तावेजों के साथ पकड़ा