अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में बड़ा खुलासा, सामने आया बिश्नोई गैंग का मामा, जानिए कौन है ये? 

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले आरोपियों के तार को खंगालने में पुलिस जुट गई है. इस मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी जानकारी लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Salman khan House Firing Case: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को दो बाइकसवारों ने आकर शूटिंग की थी. जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस केस को सॉल्व करने में लगी हुई है. कई लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है और कई से पूछताछ भी चल रही है. अब फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जिस चार्जशीट को फाइल किया है. उसमें अनमोल बिश्नोई की शूटर विक्की कुमार गुप्ता से हुई 9 मिनट की बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट शामिल है. अनमोल और विक्की के बातचीत के बीच एक मामा का जिक्र बार-बार सुनाई देता है. जिसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामा की तलाश में लग गई है.

हमले की रची साजिश

इस केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट के सामने 6 लोगों के खिलाफ 1735 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट में वो ऑडियो क्लिप भी शामिल है, जिसमें अनमोल बिश्नोई शूटर विक्की कुमार गुप्ता से बात कर रहा है. चार्जशीट के अनुसार इस मामले में मामा नामक व्यक्ति के निशाने पर थे. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर बिश्नोई गैंग के इसी 'मामा' ने चलवाई थी. सलमान के घर के बाहर गोली चलवाने की साजिश इसी मामा ने रची थी.

Advertisement

शूटर्स को रिक्रूट करने की जिम्मेदारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये मामा वही व्यक्ति है जिसने दोनों शूटर्स को सारी चीज मुहैया करवा रहा था और दोनों शूटर्स का हैंडलर भी यही मामा था. इसी हैंडलर को लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को रिक्रूट करने की जिम्मेदारी दी थी. अनमोल और विक्की के बीच बातचीत में एक मामा का जिक्र बार-बार सुनाई देता है. 

Advertisement

अनमोल बिश्नोई और  विक्की की ये बातचीत वायरल  

अनमोल बिश्नोई: मेरी मामा से बात हुई थी, वह कह रहे थे कि, ये न हो जाये सरेंडर न हो जाए, सरेंडर भगवान के पास हो, कही और होने की जरूरत नहीं. 

Advertisement

विक्की कुमार गुप्ता: अभी आप मामा से बात किये है?

अनमोल बिश्नोई: मामा से हुई थी मेरी बात

विक्की कुमार गुप्ता: अभी मैंने मामा से बात की है, दूसरा मेरा भाई, भाईजी जैसे आप दोनों भाई है, लॉरेन्स सर और आप वैसे ही मैं अपने  भाई को आपका नंबर सेंड कर रहा हूँ, मैं उसका नंबर आपके पास सेंड कर रहा हूं अगर अगले दिन को मैं पकड़ा  गया तो, आप उसे कॉन्टैक्ट करें. मेरा मामा जिससे भी बात हुई. और मैने भी अपने भाई को सारी बात बता दी है.

अनमोल बिश्नोई: क्या बताया आपने पहले, मुझे वो बताओ

ये भी पढ़ें- आबादी वाले क्षेत्र में घुसा डायनासोर जैसा दिखने वाला अनोखा जानवर, ग्रामीणों में हड़कंप

Topics mentioned in this article