Rajasthan Politics: युवा उपमुख्यमंत्री को नकारा-निकम्मा क्यों कहा? मदन राठौड़ का अशोक गहलोत से सवाल

अशोक गहलोत को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि राजनीति में जिंदा रहने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं. नाटक करते रहते हैं. राजनीति से हटकर उन्हें जादूगरी का काम बहुत अच्छा लगता है. अब तो भविष्यवक्ता भी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत की सोशल मीडिया पोस्ट वाले सवाल पर कहा कि संविधान की हत्या तो कांग्रेस ने की है. देश की चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया. जब राम मंदिर आंदोलन हुआ, उसके बाद 5 राज्यों में हमारी सरकार को बर्खास्त किया. उससे पहले पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त किया था. प्रेस पर भी सेंसरशिप लगा दी थी. हम तो लोकतंत्र को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में देखिए किस तरह के हालात हैं. वहां ममता बनर्जी जनता को परेशान कर रही हैं. वहां राष्ट्रपति शासन लगाने जैसे हालात हैं. हम चाहते तो राष्ट्रपति शासन लगा सकतें हैं, लेकिन हम संविधान में विश्वास रखते हैं. हम बर्दाश्त करते हैं और समय समय पर चुनाव करवाते हैं.

'सुर्खियों में बने की रहने की आदत है'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोक गहलोत जी को सुर्खियों में बने रहने की आदत है. इसके लिए बस कोशिश करते रहते हैं. एक मजेदार बात ये हैं कि वो बिहार में जाकर युवा नेतृत्व की प्रशंसा कर रहे हैं. तेजस्वी को युवा मानकर उनके लिए बात करते हैं. राजस्थान में उनका उपमुख्यमंत्री युवा था ना, उसको मारने का काम क्यों किया. उसको नाकारा निकम्मा क्यों कहा? उसको हतोत्साहित क्यों किया? उसको प्रताड़ित क्यों किया?

क्यों 5 साल तक कभी अपने विधायकों को लेकर वो उपमुख्यमंत्री बैठा रहता था, कभी गहलोत साहब बैठे रहते थे. वहां जाकर युवा की बात करते हैं. यहां उस युवा को प्रोत्साहन क्यों नहीं देते हो. अभी भी उनके बीच छुपा हुआ युद्ध चल रहा है. वहां उपदेश दे रहे हैं, यहां खुद आगे आना चाहते हैं.

'गहलोत नाटक करते हैं'

मदन राठौड़ ने आगे कहा कि राजनीति में जिंदा रहने के लिए कुछ भी बयान देते रहते हैं. नाटक करते रहते हैं. राजनीति से हटकर उन्हें जादूगरी का काम बहुत अच्छा लगता है. अब तो भविष्यवक्ता भी बन गए हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान कोई नहीं भूल सकता है. देश के एकीकरण में उनका बड़ा योगदान था. आज पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर जो है वो इसलिए ही है. राजा हरिसिंह जी के पास सेना नहीं थी, उन्होंने स्वतंत्र रहने के लिए कह दिया था.

इसी दौरान पाकिस्तान ने वहां हमला कर दिया. लोगों को भगाते रहे. उस क्षेत्र में कब्जा किया जो आज भी पाकिस्तान ऑक्युपाईड कश्मीर बनाया. ये तो सरदार वल्लभ भाई पटेल थे जो अड़ गए थे. जब हरिसिंह जी विलय का प्रस्ताव लेकर आ गए थे तो तभी नेहरू को प्रस्ताव की मान लेना चाहिए था तो आज पीओके नहीं होता. ये वल्लभ भाई पटेल थे जिन्होंने नेहरू जी को दबाया. उसमें कई शर्ते लगाई गई थी जिसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हटा दिया.

Advertisement