नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, समारोह में पीएम मोदी, सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल

Nitish Kumar Shapath Grahan: नीतीश कुमार ने आज (20 नवंबर) रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और विधायक कुलदीप धनकड़ भी शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

Bihar CM Oath Ceremony: जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज (20 नवंबर) बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली. इस दौरान बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह (Nitish Kumar Oath Ceremony) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए. कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari), उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) और विधायक कुलदीप धनकड़ (Kuldeep Dhankar) भी मौजूद रहे.

बिहार को टॉप-10 राज्यों में लाना है- जेडीयू 

जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, ‘‘आज नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राजग की सरकार का गठन होने जा रहा है. हमारा संकल्प है कि देश के 10 सर्वश्रेष्ठ राज्य की सूची में बिहार को खड़ा करना है. इसके लिए बिहार में विकास की गंगा बहती रही है और हम लोग मिलकर नए आयाम स्थापित करेंगे.''

शपथ ग्रहण समारोह भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘बिहार के लोगों को इस नयी सरकार के बनने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि बिहार आने वाले समय में विकसित हो रहे भारत का वृद्धि इंजन बनेगा.''

2024 में फिर से एनडीए में लौटी थी जेडीयू

नीतीश कुमार (74) पहली बार 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, उनकी सरकार 8 दिनों के भीतर गिर गई थी. उनका दूसरा कार्यकाल 2005 में शुरू हुआ था और उसके बाद से 2014 तक वे लगातार राज्य की कमान संभालते रहे.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने आखिरी बार जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब उन्होंने और उनकी पार्टी ने एनडीए में वापसी की थी. 

यह भी पढ़ेंः 11 राज्यों के CM, PM मोदी: बिहार शपथ ग्रहण में VIP जमावड़ा, राजस्थान से कौन-कौन गया?