Bihar election 2025: 'जादूगर' ने सुलझाया बिहार चुनाव का पेंच, गहलोत का ऐलान- महागठबंधन के सीएम फेस होंगे तेजस्वी यादव

Ashok Gehlot: कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने फ्रेंडली फाइट के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि 5-10 सीटों पर विवाद होना गठबंधन में आम बात है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक गहलोत, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव समेत अन्य.

Bihar mahagathbandhan CM candidate: बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (INDIA) में पेंच सुलझ गया है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया. गुरुवार को कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति के बाद गठबंधन की सभी सहयोगी दलों की उपस्थिति में लिया गया.

गहलोत ने साफ किया कि अगर ‘इंडिया' गठबंधन बिहार में सरकार बनाता है तो विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, “महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ रहा है, 5-10 सीटों पर विवाद होना गठबंधन में आम बात है. राज्य की जनता के मुद्दे और भविष्य राज्य की नीतियों पर सबसे पहले रखे जाएंगे.”

गहलोत-लालू यादव की मुलाकात के बाद हुआ फैसला

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद उपजा था. इसे सुलझाने के लिए गहलोत कोशिश कर रहे थे. बुधवार (22 अक्टूबर) को गहलोत और पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस बैठक में आगे की रणनीति, उम्मीदवारों की सूची और सरकार बनने के बाद राज्य के नागरिकों के लिए नीति-निर्माण पर विमर्श हुआ.

घटक दलों की फ्रेंडली फाइट ने बढ़ाई थी परेशानी

बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन महागठबंधन की घटक पार्टियों द्वारा अब तक 256 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए गए हैं. राजद ने 143 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, कांग्रेस ने 61 और वीआईपी ने 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वामपंथी दलों ने भी कई क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. फ्रेंडली फाइट की स्थिति के कारण कार्यकर्ता व समर्थक असमंजस में हैं, पर गठबंधन नेतृत्व का कहना है कि जल्द सभी भ्रम दूर हो जाएंगे. उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है और प्रचार अभियान अब पूरे जोर पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मेरे बेटे ने किसी को नहीं धमकाया", जयपुर हादसे में पूर्व मंत्री का बयान, पुत्र की ऑडी ने मारी थी टक्कर