Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, राजस्थान सीएम की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

Bihar Election First Phase: बिहार में पहले चरण के लिए 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. इन सीटों पर 1314 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bihar election 2025 Phase 1: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. पोलिंग बूथों पर वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में आज लोकतंत्र के महापर्व का पहला चरण प्रारंभ हुआ है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह, जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें. इस अवसर पर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

आज 18 जिलों में मतदान शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 18 जिलों में मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चुनाव में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है और 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

45 हजार से ज्यादा केंद्रों पर जारी है वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में कुल 3,75,13,302 मतदाता हैं, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 758 मतदाता शामिल हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं.

चुनाव आयोग ने इन जिलों में 320 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए हैं, जिनमें से 926 महिला-प्रबंधित और 107 दिव्यांग-प्रबंधित हैं. सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग उपलब्ध होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RCA के विवाद में फंस गए खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के लिए 2 टीमों का ऐलान, कंफ्यूजन- टूर्नामेंट में कौन खेलेगा?