बिजयनगर ब्लैकमेल कांड: बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंची पीड़िताएं, आरोपियों की पैरवी करने से वकीलों का इनकार

Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल मामले की नाबालिग पीड़िताओं को आज सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए नसीराबाद कोर्ट लाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ajmer Blackmail Scandal: 1992 के अजमेर सेक्स कांड (Ajmer Sex Scandal) की यादें ताजा करने वाले बिजयनगर ब्लैकमेल मामले की नाबालिग पीड़िताओं को मंगलवार सुबह बयान दर्ज कराने के लिए नसीराबाद कोर्ट लाया गया. इस दौरान उनके परिजन और हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी कोर्ट परिसर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.

वकीलों का पैरवी करने से इनकार

पीड़ितों के कोर्ट पहुंचने के बाद बिजयनगर बार एसोसिएशन भी उनके समर्थन में आ गई है. उन्होंने ब्लैकमेलिंग की घटना की निंदा करते हुए निर्णय लिया है कि कोई भी वकील आरोपियों की पैरवी नहीं करेगा. एसोसिएशन ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

Advertisement

अजमेर न्यायालय में पेश होंगे आरोपी

इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बच्चियों के शोषण के मामले में समुदाय विशेष के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 5 बालिग हैं और दो नाबालिग हैं. बालिग आरोपियों को अजमेर न्यायालय भेजा जाएगा, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा. वहीं मामले को लेकर एडिशनल एसपी ब्यावर भूपेंद्र शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Advertisement

क्या था मामला

अजमेर शहर में सोमवार को दोस्ती के बहाने स्कूली छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया. जिसमें छात्रा के पिता ने युवकों पर नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस मामले में रविवार (17 फरवरी) को लड़कियों के परिजनों और हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. साथ ही अन्य की तलाश की जा रही है. इस मामले में पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपियों ने कई और लड़कियों के साथ ब्लैकमेलिंग और धर्मपरिवर्तन का गंदा खेल खेलने की कोशिश की है.वे  उन्हें अक्सर होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में मिलने के लिए बुलाया करते थे और वहां उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मान गया व‍िपक्ष, अब ब‍िना व‍िरोध के बजट पेश कर सकेंगी द‍िया कुमारी; लेक‍िन जूली ने रख दी ये शर्त 

Topics mentioned in this article