Bijainagar Blackmail Case: बिजयनगर रेप- ब्लैकमेल कांड में ब्राह्मण समाज का फूटा गुस्सा, SIT गठन की मांग के लिए निकाली आक्रोश रैली

Bijaynagar Rape: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक विशेष जांच दल (SIT) का गठन नहीं किया जाता, तब तक विभिन्न रूपों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में ब्राह्मण समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली. नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ हुए कृत्य के विरोध में आक्रोश जताया गया. शहर के मुख्य बाजारों से गुजरती इस रैली में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सज्जन सिंह और सीआई करण सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

"एसआईटी गठन नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी"

आंदोलन में शामिल महिलाओं और नेताओं ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों को फांसी देने की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है, "इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और परत-दर-परत सच्चाई उजागर की जानी चाहिए. जब तक विशेष जांच दल (SIT) का गठन नहीं किया जाता, तब तक विभिन्न रूपों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा."

Advertisement

अवैध संपत्तियों में बुलडोजर चलाने की मांग

इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों का पर्दाफाश किया जाए और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई भी महिला अब अत्याचार सहन नहीं करेगी.

Advertisement

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रैली के दौरान ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने विजयनगर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और सामाजिक सुरक्षा देने की मांग भी शामिल थी. इस दौरान तरुण शर्मा, अरुण जोशी, पूर्व जिला देहात भाजपा अध्यक्ष नवीन शर्मा, बीजेपी पार्षद निधि शर्मा, गोविंद नारायण समेत कई लोग मौजूद रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः इश्क का चढ़ा ऐसा बुखार कि पिता को मरवाने के लिए दे दी सुपारी, पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ रह रहा था आरोपी