Rajasthan: बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में ब्राह्मण समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली. नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ हुए कृत्य के विरोध में आक्रोश जताया गया. शहर के मुख्य बाजारों से गुजरती इस रैली में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. समाज ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाए जाते, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सज्जन सिंह और सीआई करण सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
"एसआईटी गठन नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी"
आंदोलन में शामिल महिलाओं और नेताओं ने जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दोषियों को फांसी देने की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है, "इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और परत-दर-परत सच्चाई उजागर की जानी चाहिए. जब तक विशेष जांच दल (SIT) का गठन नहीं किया जाता, तब तक विभिन्न रूपों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा."
अवैध संपत्तियों में बुलडोजर चलाने की मांग
इस जघन्य अपराध में शामिल सभी आरोपियों का पर्दाफाश किया जाए और उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और कोई भी महिला अब अत्याचार सहन नहीं करेगी.
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रैली के दौरान ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने विजयनगर तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और सामाजिक सुरक्षा देने की मांग भी शामिल थी. इस दौरान तरुण शर्मा, अरुण जोशी, पूर्व जिला देहात भाजपा अध्यक्ष नवीन शर्मा, बीजेपी पार्षद निधि शर्मा, गोविंद नारायण समेत कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः इश्क का चढ़ा ऐसा बुखार कि पिता को मरवाने के लिए दे दी सुपारी, पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ रह रहा था आरोपी