Rajasthan: आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बीकानेर संभाग में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय घने कोहरे और बर्फीली हवाओं के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका थी. इसी 'ग्राउंड रियलिटी' को देखते हुए कलेक्टर ने बच्चों को राहत देने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीकानेर में ठंड का अलर्ट! 10 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी, पढ़ें कलेक्टर का आदेश (फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने नन्हे बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया है. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने भीषण सर्दी को देखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में छोटे बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है.

कब से कब तक रहेगा अवकाश?

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए 2 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक विशेष अवकाश रहेगा. यह आदेश बीकानेर शहर और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के केंद्रों पर लागू होगा.

क्या केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे?

ध्यान रहे कि यह अवकाश केवल बच्चों के लिए है. आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. यानी नियमित टीकाकरण अभियान पहले की तरह जारी रहेगा. मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस (MCHN Day) की सेवाएं यथावत रहेंगी और बच्चों को मिलने वाला गरम पोषाहार अब 'टेक होम राशन' (THR) के रूप में उनके घर तक पहुंचाया जाएगा या अभिभावक केंद्र से ले सकेंगे.

कर्मचारियों के लिए निर्देश

शीतलहर के बावजूद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मानदेय कर्मियों के लिए कोई अवकाश नहीं है. उन्हें केंद्र पर अपने निर्धारित समय पर उपस्थित रहना होगा ताकि प्रशासनिक कार्य और पोषण वितरण सुचारू रूप से चल सके.

Advertisement
FAQs: आपके मन में उठने वाले सवाल

Q1. क्या 10 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे?
उत्तर: फिलहाल अवकाश 10 जनवरी तक है. मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद प्रशासन आगे का फैसला लेगा.

Q2. क्या गर्भवती महिलाओं की जांच जारी रहेगी?
उत्तर: जी हां, आंगनबाड़ी की स्वास्थ्य और पोषण सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में पत्थरबाजी के बाद बुलडोजर एक्शन, डिप्टी सीएम बैरवा बोले- 'अब कोई समझौता नहीं होगा, सिर्फ...'

LIVE TV

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)