"ऑटो में हेलमेट कैसे पहनूं?", इस अजीबोगरीब चालान की वजह से बीकानेर पुलिस की फजीहत

Bikaner News: ऑटो चालक संजय आचार्य जब वाहन बेचने गए तो ऑनलाइन चालान देखकर हैरान रह गए. इसके बाद मामला सुर्खियां में आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Auto driver challaned for not wearing helmet: बीकानेर में पुलिस ने हेलमेट नहीं होने पर ऑटो चालक का चला दिया. बीते साल 10 अप्रैल 2024 को जारी हुए इस चालान का मामला अब कोर्ट में हैं. इस पर ऑटो चालक संजय आचार्य का कहना है कि ऑटो में हेलमेट कैसे पहनूं? पुलिस की कार्यशैली पर लोग भी सवाल उठा रहे हैं और तंज भी कस रहे हैं. हालांकि जब यह मामला चर्चा का विषय बना तो इसे तकनीकी गलती बताया गया और पुलिस का स्पष्टीकरण भी आ गया.

वाहन बेचने गए तो रह गए हैरान

यह चालान 10 अप्रैल 2024 को सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा काटा गया था. ऑटो चालक संजय आचार्य जब वाहन बेचने से पहले ऑनलाइन चालान जांचने गए तो यह देखकर हैरान रह गए कि उनके ऑटो पर हेलमेट न पहनने का जुर्माना बकाया है. माना जा रहा है कि विभागीय स्तर पर यह तकनीकी चूक है.

पुलिस की सफाई- नो पार्किंग जोन का है मामला

बीकानेर ट्रैफिक पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए सफाई दी. यातायात शाखा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ऑटो नंबर RJ07-PB-5265 का चालान गलती से हेलमेट हेड में दर्ज हो गया था, जबकि असल में मामला नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन का था. विभाग ने इसे मानवीय त्रुटि बताया है और कहा है कि ऐसे मामलों का शुद्धिकरण नियमानुसार पहले ही किया जा चुका है.

ट्रैफिक दबाव क चलते होती है परेशानी

पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक दबाव और ऑनलाइन सिस्टम के चलते कई बार डिवाइस में हेड बदलने की तकनीकी गड़बड़ी हो जाती है. साथ ही यातायात शाखा ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी का चालान गलती से गलत दर्ज हो जाए, तो वे आवेदन देकर उसका सुधार करवा सकते हैं. बीकानेर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी चालक को गलत चालान से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः गोविंद गुप्ता ने ACB के डीजी का संभाला पद, अध‍िकार‍ियों को दे द‍िए न‍िर्देश