Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के नत्थूसर बास इलाके में गोवंश के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है. इस घिनौने कृत्य का वीडियो वायरल होने पर गौ-भक्त भड़क उठे और बुधवार देर रात उन्होंने नया शहर थाने को घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी ललित ओझा को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
सिर मुंडवाकर शहर में घुमाने चाहते थे लोग
यह घटना कुछ ही दिन पहले की बताई जा रही है. बुधवार को इस वीडियो सोशल मीडिया के जरिए गौ-भक्तों तक पहुंच गया था, जिससे लोगों में में रोष फैल गया. पुलिस ने मशक्कत के बाद आरोपी लड़के को डिटेन कर लिया. वहीं धीरे-धीरे नयाशहर थाने पर भीड़ जुटने लगी. काफी लोग थाने में घुस गए और आरोपी को सौंपने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि इस अपराध के लिए उसका सिर मुंडवाकर शहर में घुमाया जाएगा.
पुलिस को लाठियां उठाते देख भागे लोग
इस पर सीओ सिटी श्रवणदास और एसएचओ से काफी देर तक गौ-भक्तों की गर्मा-गर्मी होती रही. भीड़ बढ़ते देख पुलिस ने लाठियां उठाई तो भगदड़ मच गई. इस पर गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर धरना दे दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पहले भी ऐसे कृत्य कर चुका है आरोपी
सीओ सिटी श्रवणदास ने बताया कि परिवादी वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर 19 वर्षीय ललित ओझा पुत्र इन्द्रमल ओझा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ललित ओझा पहले भी ऐसा कृत्य कर चुका है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक्सीडेंट के बाद कैंपर ने मां-बेटे-पोते को 100 फीट तक घसीटा
ये VIDEO भी देखें