Rajasthan: भारतमाला सड़क पर एर्टिगा-ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत; सीट पर ही जिंदा जला ड्राइवर

Rajasthan News: बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर अर्टिगा की टक्कर ट्रक से हुई जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. हादसे में कार चालक की सीट पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई. साथ ही, तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टक्कर के बाद अर्टिगा कार की हालत
NDTV

Bharatmala Road Accident News: राजस्थान के बीकानेर में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज यानी सोमवार को नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर अर्टिगा की टक्कर से हुई  जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. हादसे में कार चालक की सीट पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई. साथ ही, तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

 बाड़मेर से लूणकरणसर की तरफ जा रही थी अर्टिगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि अर्टिगा कार बाड़मेर से लूणकरणसर की तरफ जा रही थी.

 ड्राइविंग सीट पर जिंदा जला ड्राइवर 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि बाड़मेर से लूणकरणसर जा रही एक अर्टिगा कार बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में भारतमाला रोड पर एक ट्रक से टकरा गई है. इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए बीकानेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने यह भी बताया कि भारतमाला रोड पर आगे चल रहे ट्रक में अर्टिगा तेज रफ्तार में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई जिससे कार चालक ड्राइवर सीट पर जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई. एक घायल की बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कार में कुल छह लोग सवार थे. इनकी पहचान जमना, ज्योति, संतोष सहित  तीन महिलाएं थी, जिसमें संतोष की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रामचंद्र दिनेश का इलाज चल रहा है. जो चालक जिंदा जला लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई. सभी यात्री लूणकरणसर क्षेत्र के बताए जा रहे है जो बाड़मेर की तरफ जा रहे थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका बीकानेर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें; सांप डसने से 6 साल पहले मां की हुई थी मौत, अब बेटे को कोबरा ने डसा तो प‍िता को लगा सदमा; दोनों एडम‍िट

Report By: Tribhuvan Ranga