Bikaner Famous Food: रेगिस्तानी मिट्टी में पकती है यह शाही सब्जी, सोने के दाम में है बिकती

सावन के महीने में बीकानेर के धोरों में खुम्बी बहुतायत में मिलती है. इसका स्वाद तो लाजवाब होता ही है, लेकिन इसकी कीमत सुनकर खरीदार हैरान रह जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीकानेर के धोरों में खुम्बी

Bikaner Food: थार के रेगिस्तान में मानसून की पहली फुहारें पड़ते ही प्रकृति एक अनोखी सौगात देती है – खुंबी! यह कोई उगाई जाने वाली सब्जी नहीं है, बल्कि बारिश के मौसम में अपने आप उगने वाली एक ऐसी स्वादिष्ट फंगस है जो इन दिनों बीकानेर के धोरे में खूब देखने को मिल रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह खुंबी इन दिनों पनीर और सांगरी से भी महंगी बिक रही है, और इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि यह दूसरी सब्जियों से कहीं बेहतर मानी जाती है. बीकानेर के लोग बारिश के मौसम में इसे बड़े चाव से खाते हैं और यह राजस्थान की सबसे महंगी सब्जियों में से एक बन गई है, जिसकी इन दिनों भारी डिमांड रहती है.

प्रकृति का अनमोल तोहफा

बीकानेर के बाजारों में बिकने वाली खुंबी या मशरूम जिले के पास के गांवों से तोड़कर लाते हैं और फिर बाजार में बेचते हैं. इन दिनों इसके दाम में रोज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. अभी यह बाजार में 1800 से 2000 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है, लेकिन कुछ दिनों बाद इसके दाम 500 से 600 रुपये प्रति किलो तक भी आ जाते हैं. बीकानेर के लोग इसे बड़े शौक से बनाते हैं और खाते भी हैं.

Advertisement

कैसे उगती है यह अनोखी सब्जी?

खुंबी केवल बारिश के समय ही जमीन से निकलती है, इसकी खेती नहीं की जाती. जैसे-जैसे सावन का महीना आता है और बारिश होती है, यह बड़ी संख्या में जमीन से निकलने लगती है. हालांकि, बीकानेर में कुछ लोग मशरूम की खेती भी करते हैं, लेकिन यह खूंबी रेत में तेज धूप से गर्म हुई जमीन में, बारिश होते ही अपने आप उगने लगती है और कई दिनों तक निकलती रहती है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जहां मिट्टी की गर्मी और बारिश की नमी मिलकर इस अद्भुत फंगस को जन्म देती है.

Advertisement

सेहत का खजाना है खुंबी

सिर्फ स्वाद ही नहीं, खूंबी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है:

  •  एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर: खुंबी में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक     क्षमता (इम्यूनिटी) को बढ़ाते हैं. इससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी नहीं होतीं.
  •   विटामिन डी का स्रोत: यह विटामिन डी का भी एक उत्कृष्ट स्रोत है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है.
  •   वजन और ब्लड शुगर कंट्रोल: खुंबी में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा बहुत कम होती है, जिससे यह वजन और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में सहायक होती है. यह डायबिटीज रोगियों और वजन कम करने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

तो, अगली बार जब आप थार के रेगिस्तान में हों और बारिश का मौसम हो, तो इस अनोखी और स्वादिष्ट खूंबी को आजमाना न भूलें!

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में बारिश से हालात बेकाबू, शहर बने समंदर, सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां