बेटे की शादी की खुशी में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे पिता, सालियों के साथ नाचते हुए आया हार्ट अटैक

Bikaner News: बेटे के विवाह की ख़ुशी में पूनमचंद परिजनों के साथ डीजे की धुन पर नाच रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Father suffers heart attack before son's wedding: बीकानेर में एक युवक की शादी की तैयारियों में खुशियों का माहौल उस वक्त गम में बदल गया, जब पिता को हार्ट अटैक आ गया. उल्लास-उमंग में डूबे पिता खुशी से नाच रहे थे कि अचानक ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो उनकी मौत की पुष्टि हुई. बंगला नगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवंबर की थी. विवाह समारोह से ठीक 5 दिन पहले दूल्हे के पिता की मौत के बाद माहौल गमगीन हो गया. 

परिजनों के साथ डीजे पर नाच रहे थे बुजुर्ग 

दरअसल, मांगलिक कार्यक्रम के दौरान घर में मेहमानों का जमावड़ा था. बेटे के विवाह की ख़ुशी में पूनमचंद सालियों और परिजनों के साथ घर के आंगन में नाच रहे थे. घर का हर सदस्य डीजे की धुन पर अपने पांव थिरका रहा था. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और डांस के बाद कुर्सी पर बैठ गए. 

जयपुर में काम करता है दूल्हा, घर पहुंचने की थी तैयारी

इस तरह अचानक तबीयत ख़राब होने के चलते घर में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल घर वाले और पड़ोसी उन्हें लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

अस्पताल में मौजूद उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू बेसुध होकर गिर पड़ी. दूल्हा पंकज भी जयपुर में काम करता है और वह घर आने की तैयारी कर था. घर आने से पहले उसके पास पिता की मौत की सूचना पहुंची.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः हद हो गई! नन्हें बच्चों से झूठे बर्तन धुलवाए गए, प्रिंसिपल बोले- 'कोई तो करेगा ना काम सर!'