Rajasthan: बीकानेर के ग्रेजुएट हनुमान को एग्जाम से पहले स्टूडेंट बजरंगबली को देकर आते हैं रोल नंबर, पूरी होती है मनोकामना   

Rajasthan: बीकानेर के पंचशती सर्किल के पास बजरंगबली का मंदिर है, जो ग्रेजुएट हनुमानजी के नाम से प्रसिद्ध है. ग्रेजुएट नाम भी इसलिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां सबसे अधिकक ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट दर्शन करने के लिए आते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीकानेर के ग्रेजुएट हनुमान जी.

Rajasthan: ग्रेजुएट हनुमान मंदिर में एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स आते हैं. हनुमानजी से पास होने के लिए प्रार्थना करते हैं. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर गर्भगृह के पीछे की दीवार पर लिख देते हैं. बालाजी के लिए मैसेज भी लिख देते हैं कि हनुमानजी, प्लीज पास करवा दीजिएगा. यहां तक कि उनके हाथ में पर्ची भी रख जाते हैं. पास होने के बाद स्टूडेंटस आते हैं और नौकरी के लिए प्रार्थना करते हैं.

कई स्टूडेंट साइंटिस्ट और IAS बन गए  

कई स्टूडेंट पास होने के बाद साइंटिस्ट, प्रोफ़ेसर्स, IAS और IPS भी बन गए. डॉक्टर और इंजीनियरों की भरमार है. ये मंदिर 50 साल पुराना है. पहले इसका नाम मंशापूर्ण हनुमान मंदिर था. लेकिन, युवा स्टूडेंट भक्तों की मुरादें पूरी होने के साथ-साथ इसका नाम ग्रेजुएट हनुमान मंदिर हो गया. इस मंदिर में सबसे ज्यादा भक्त मेडिकल, इंजिनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स होते हैं. 

Advertisement

पर्ची में रोल नंबर लिखकर हनुमान जी को चढ़ाते हैं 

इस ग्रेजुएट हनुमान मन्दिर में मन्नत मांगने के लिए स्टूडेंट्स नारियल के साथ एक पर्ची लेकर आते हैं, जिसमें उनका रोल नंबर लिखा होता है.  मान्यता है कि इससे उनका एग्जाम अच्छा होगा, और नंबर भी अच्छे आएंगे.  स्टूडेंट्स के अलावा आम लोग भी अपनी मनोकामनाएं लेकर बजरंगबली के दरबार में आते हैं. 

Advertisement

हनुमान जी से प्रार्थना करती छात्रा.

नौकरी लगने के बाद भी आते रहते हैं लोग 

मन्दिर के पुजारी कैलाश शर्मा और शिव प्रकाश शर्मा बताते हैं कि नौकरी लगने के बाद भी यहाँ लोग आते रहते हैं. अपनी अगली मनोकामनाएं हनुमानजी के सामने रख देते हैं. कार्तिका सिक्का प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. तुनिष्का अरोड़ा स्टूडेन्ट हैं. दोनों ही हर परीक्षा से पहले यहां आती हैं और हनुमानजी से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे उन्हें सफलता दिला दें. सालों हो गए, उनकी दोस्ती हनुमानजी से हुए, वे हमेशा उनकी बात मानते हैं. दोनों छात्राएं कामयाब हो जाती हैं. 

Advertisement

बजरंगबली सभी की मनोकामना पूरी करते हैं 

ललित कुमार जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी हैं, वे हर एग्जाम से पहले अपना रोल नम्बर लिख जाते हैं और हनुमानजी से कह जाते हैं कि साहब, सक्सेस दिलवा दीजिएगा.  प्रमोद कुमार छंगाणी नियमित आने वाले हनुमानजी के भक्त हैं. उनका भी मामला ऐसा ही है, वे अपने घर-परिवार के लिए मनोकामना लेकर आते हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि हनुमानजी ने किसी को निराश किया हो. 

यह भी पढ़ें: "इस बार हालत खराब सुबह 4 बजे लोगों के पैर पकड़ रहे", दिव्या मदेरणा बोलीं- हम किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे