बीकानेर के मनीषा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अवैध संबंध छुपाने के लिए जेठानी ने प्रेमी के साथ किया था मर्डर

Manisha Murder Case: मनीषा हत्याकांड में बीकानेर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अवैध संबंध को छुपाने के लिए 9 दिन पहले मनीषा की हत्या कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: बीकानेर में 9 दिनों पहले हुए मनीषा हत्याकांड (Bikaner Manisha murder case) में पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है. हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंधों का होना पाया गया है, जिन्हें छुपाने के लिए महिला की हत्या की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि मनीषा की हत्या उसकी जेठानी सुमन और उसके प्रेमी गोपाल ने की थी. इन दोनों ने अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी टीम ने इस मामले की गहन जांच की और आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मुख्य आरोपी सुमन को राउंड-अप किया गया है. जल्द ही मामले में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं.

Advertisement

दूसरे आरोपी से पूछताछ जारी

इस पेचीदा मामले का खुलासा करने में बीकानेर के एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई. सीओ श्रवण दास और थाना अधिकारी धीरेन्द्र सिंह की मुस्तैदी से आरोपियों तक पहुंचना संभव हुआ. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी आरोपी सुमन को राउन्ड-अप कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

स्टेशन पर भटक रही बच्ची का सपेरा गैंग ने किया अपहरण, समय से नहीं पहुंचती पुलिस तो हो जाता ये खतरा

Advertisement

चित्तौड़गढ़ में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, मृतक के जेब से मिली गेस्ट हाउस की पर्ची और आधारकार्ड

राजस्थान में नहीं थम रहा सुसाइड का मामला, अब 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने लगाई फांसी

Topics mentioned in this article