Bikaner: खेत में बनी डिग्गी में डूबने लगा युवक तो उसे बचाने के लिए कूद गया भाई, दोनों की हो गई मौत

Bikaner News: पैर फिसलने के चलते गोविंद खेत में बनी हुई डिग्गी में गिर गया था. उसे बचाने की कोशिश में रामसिंह भी डूब गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

2 brothers died in Bikaner: बीकानेर के रावला में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई. ग्राम पंचायत खानुवाली के गांव 4 बीडी में कल (3 अगस्त) देर शाम खेत यह हादसा हुआ. दोनों ममेरे भाइयों की मौत की सूचना मिलने पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम रामसिंह (40) खेत मे काम कर रहा था. उस समय उसके मामा हरीश कुमार पुत्र हेतराम का 11 वर्षीय बेटा गोविंद भी वहां मौजूद था. गोविंद खेत में बनी हुई पानी की बड़ी डिग्गी की सीढ़ियों पर जाकर बैठ गया और अचानक उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही गोविंद डिग्गी में गिर गया.

आज होगा दोनों शवों का पोस्टमार्टम 

जैसे ही गोविंद को डिग्गी में गिरते हुए रामसिंह ने देखा तो उसे बचाने के लिए तुरंत डिग्गी में कूद गया. लेकिन रामसिंह डिग्गी की मिट्टी में धंसने के कारण ऊपर नहीं आ पाया. खेत के पास ही कुछ अन्य किसान काम कर रहे थे. जब उन्होंने शोर सुना तो वो सभी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

लगभग 20 मिनट बाद कुछ ग्रामीणों ने डिग्गी में से गोविंद को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन रामसिंह डिग्गी में कहीं भी नहीं मिला. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों के द्वारा गोविंद को गांव 365 हेड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. करीब डेढ़ घंटे बाद रामसिंह का शव डिग्गी में मिला. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी गई. आज (4 अगस्त) को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

Advertisement

2 दिन पहले ही पंजाब से गांव आया था रामसिंह

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मृतक रामसिंह का भाई विनोद रहता हैं. रामसिंह पंजाब में रहता था और वह शनिवार रात को ही अपने भाई के पास आया था. मृतकों के परिजनों को गहरा सदमा लगा है और रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पुल‍िसकर्म‍ियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का क‍िया प्रयास; ग्रामीणों ने क‍िया हंगामा

Topics mentioned in this article