Bikaner Accident Video: राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क के बीच में ही एक पिकअप और बाइक की फिल्मी स्टाइल में टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक चला रहा शख्स हवा में उड़ता हुआ दूर जा गिरा. यह हादसा बीकानेर के नोखा कस्बे के राठी स्कूल के पास का है. जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिकअप ने रास्ते में आए तेज रफ्तार बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का फुटेज सामने आया है, जिसमें यह भयानक मंजर साफ दिख रहा है.
सामने आया हादसे का वीडियो
जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति मोहनपुरा के वार्ड नंबर 36 का निवासी बताया जा रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. इस सड़क दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य कैद हो गया है. स्थानीय लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jodhpur Fire Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा, बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो में लगी आग, जिंदा जले दो लोग