विज्ञापन

Rajasthan: फूट-फूटकर रोने लगे रोहित गोदारा के पिता, बोले- बूढ़ा हो गया हूं, पुलिस दरवाजे पर खड़ी है

Crime News: बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के घर पर छापेमारी की. गैंगस्टर के पिता का कहना है कि रोहित को 15 साल पहले ही घर से बेदखल कर दिया था.

Rajasthan: फूट-फूटकर रोने लगे रोहित गोदारा के पिता, बोले- बूढ़ा हो गया हूं, पुलिस दरवाजे पर खड़ी है
गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके पिता.

Gangster Rohit Godara father cried: राजस्थान पुलिस ने बीते दिन (10 सितंबर) श्रीगंगानगर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की. बीकानेर में भी रोहित गोदारा के यहां छापा मारा गया. पुलिस की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली और गैंगस्टर्स के वित्तीय लेनदेन से जुड़े सबूत तलाश करने की कोशिश की. इस दौरान उसके 80 वर्षीय पिता फूट-फूटकर रोए. उन्होंने कहा कि पुलिस की तलाशी के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है, जबकि रोहित को 15 साल पहले ही घर से बेदखल कर दिया था. बावजूद इसके पुलिस दरवाजे पर खड़ी हो जाती है.

रोहित गोदारा पर 6 लाख का ईनाम

बीकानेर के अलग-अलग इलाकों में एक साथ 5 टीमों ने दबिश दी और वांटेड अपराधियों की चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू की गई. इसी कड़ी में लूणकरणसर थाना क्षेत्र के ढाणी तेजाना स्थित रोहित गोदारा के पिता के घर पर छापेमारी की गई. पुलिस की टीम को यहां 21 बीघा ज़मीन, पक्का मकान और कृषि उपकरण मिले. गोदारा पर बीकानेर पुलिस ने एक लाख और एनडीपीएस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

पिता बोले- रोहित की मां और भाई गुजरात चले गए

इसी कार्रवाई के दौरान पिता भावुक हो गए और कहने लगे, "मैं बूढ़ा हो गया हूं. कभी जयपुर, कभी गंगानगर, कभी बीकानेर, तो कभी कहीं और की पुलिस दरवाजे पर आ खड़ी होती है. इसी परेशानी के चलते उसकी मां और भाई गुजरात चले गए. मैंने रोहित को 15 साल पहले ही बेदखल कर दिया था, पर आज तक उससे पीछा नहीं छुड़ा पा रहे. हमारे पास न हथियार हैं, न कोई गलत चीज़, फिर भी बार-बार हमें परेशान किया जाता है."

इधर, फायरिंग की वारदात से दहशत

इसी बीच बीकानेर शहर में खौफनाक वारदात ने दहशत को और गहरा कर दिया. सुखदेव चायल के घर पर अलसुबह बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोलियों की गूंज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह वही समय था, जब पुलिस ने हाल ही में अवैध हथियार बरामद किए थे और आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर्स किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः 'पक्की सड़क बनाओ, वरना वोट नहीं देंगे', राजस्थान के इस गांव ने दिया पंचायत चुनाव बहिष्कार का अल्टीमेटम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close