Rajasthan: बीकानेर डांडिया नाइट में विवाद, दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी; पुलिस की गाड़ी का कांच तोड़ा

Bikaner Stone Pelting: स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास भी स्थिति की जानकारी लेने और शांति की अपील करने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में डांडिया प्रोग्राम के बाद हुआ पथराव, दो गुट आपस में भिड़े, पुलिस की गाड़ी का कांच टूटा, भारी पुलिसबल की तैनाती
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर शहर में मंगलवार देर रात डांडिया कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा हुआ. शहरी परकोटे के पास बेणीसर बारी के बाहर मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पथराव (Bikaner Stone Pelting) किया गया. इस घटना से पूरे इलाके में देर रात तक तनाव बना रहा. इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस टीम को भी कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके, जिसके चलते गाड़ी के कांच टूट गया.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, डांडिया कार्यक्रम चल रहा था, तभी किसी छोटी-सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. यह कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि लोगों ने मारपीट शुरू कर दी और फिर एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. अचानक हुए उपद्रव के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई.

पुलिस और विधायक मौके पर

हिंसक झड़प और पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सौरभ तिवाड़ी और सीओ सिटी श्रवण दास संत तुरंत भारी पुलिस बल (पुलिस जाब्ते) के साथ बेणीसर बारी पहुंचे. पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करना शुरू किया. काफी देर तक चले प्रयासों के बाद पुलिस हालात को नियंत्रित करने में सफल रही. इस बीच, स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास भी स्थिति की जानकारी लेने और शांति की अपील करने के लिए मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रखा गया है. पुलिस अब घटना के कारणों और पथराव में शामिल उपद्रवियों की पहचान कर रही है, जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा सकती है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेने और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इलाके में दोबारा ऐसा तनाव न फैले.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पुलिस हिरासत में आदिवासी युवक की मौत, सड़क पर बैठे MP रोत, सुबह 3 बजे तक मनाते रहे DM-SP

यह VIDEO भी देखें