फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबरों का जाल अब सड़कों पर भी फैलने लगा है. भरतपुर के बयाना कस्बे के सुनार गली निवासी अर्जुन सिंह चौधरी की बुलेट बाइक के नम्बर का इस्तेमाल हरियाणा के मेवात क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है. अर्जुन सिंह को यह बात तब पता चली जब 6 नवंबर को उनके मोबाइल पर मेवात के सुंदरा इलाके में बाइक का ऑनलाइन चालान कटने का संदेश मिला.
बुलेट कभी नहीं गई हरियाणा
उसने चालान की प्रति निकलवाकर देखी, तो उसमें दर्ज फोटो किसी दूसरी बाइक का था. अर्जुन के अनुसार उनकी बुलेट कभी हरियाणा गई ही नहीं, जिससे स्पष्ट होता है कि किसी ने उनकी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी नंबर प्लेट बनाकर दूसरी गाड़ी पर लगा रखा है.
चोरी की बाइक की आशंका
अर्जुन चौधरी ने आशंका जताई है कि यह बाइक चोरी की हो सकती है, और समय रहते कार्रवाई न होने पर उनके नाम पर किसी बड़ी वारदात का खतरा भी बन सकता है.
पुलिस ने नहीं ली शिकायत
उन्होंने इस संबंध में बयाना थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी, मगर पुलिसकर्मियों ने यह कहकर मामला टाल दिया कि यह हरियाणा क्षेत्र का है और वहीं शिकायत दर्ज कराई जाए. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे मामलों की जांच को लेकर पुलिस प्रशासन को गंभीर होना चाहिए, क्योंकि फर्जी नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल कर अपराधी आसानी से कानून से बच निकलते हैं.
लोगों ने मांग की है कि राज्य और केंद्र स्तर पर वाहन रजिस्ट्रेशन प्रणाली को और सख्त बनाया जाए, ताकि इस तरह के फर्जीवाड़ों पर अंकुश लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: फलोदी सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, परिवहन और गृह मंत्रालय को भेजा नोटिस