Binod Choudhary: राइजिंग राजस्थान समिट में देश-विदेश की कंपनी ने हिस्सा लिया है. इसमें Wai-Wai नूडल्स कंपनी जो नेपाल बेस्ड कंपनी 'CG कॉर्प ग्लोबल' के फाउंडर बिनोद चौधरी ने भी हिस्सा लिया. बिनोद चौधरी ने कंपनी का विस्तार न केवल राजस्थान में करने की प्लानिंग है. बल्कि वह इंडियन मार्केट में लिस्टिंग होने की तैयारी कर रहे हैं. कंपनी राजस्थान में अपने मेगा फूड पार्क को एक्सपोर्ट हब मॉडल के तौर पर डेवलप कर रही है, जिससे भविष्य में यहां से फ्रोजेन सब्जियां और अन्य प्रॉडक्ट्स विदेश भेजे जा सकें.
इस कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन अरबपति व्यवसायी डॉ बिनोद चौधरी सीकर जिले के अजीतगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. वे जयपुर में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' में शामिल होने पहुंचे हुए थे.
40 साल पहले शुरू हुआ था CG कॉर्प ग्लोबल का सफर
मंगलवार को डॉ चौधरी ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि वाई-वाई नूडल्स की भारत के इंस्टैंट नूडल्स मार्केट में करीब 30% हिस्सेदारी है, वहीं इसका वर्ल्ड मार्केट शेयर करीब 3% है, जिसे बढ़ाकर 10% तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले CG कॉर्प ग्लोबल का सफर शुरू हुआ था और आज 27 से ज्यादा प्लांट्स के जरिये कंपनी दुनियाभर के 40 से ज्यादा देशों में सप्लाई कर रही है.
नेपाल में उनकी पहचान मारवाड़ी बिजनेसमैन के तौर पर है. अपने बेटे और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण चौधरी की ओर इशारा करते हुए डॉ बिनोद चौधरी ने कहा कि करीब 4 दशक का सफर अब नई पीढ़ी के हाथों में है.
राजस्थान के लोगों को ऐसे होगा फायदा
MD वरुण चौधरी ने NDTV को बताया कि FMCG के अलावा कई अन्य सेक्टर में बिजनेस बढ़ाने का कंपनी का प्लान है. उन्होंने कहा, 'राजस्थान में हमारा मेगा फूड पार्क, MSMEs के लिए बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर की तरह है. छोटे और मझोले उद्योग हमारे साथ आएं और हमारे इकोसिस्टम का फायदा उठाएं. उन्होंने बताया कि कंपनी राजस्थान में बड़ा एक्सपोर्ट हब डेवलप करना चाह रही है. चूंकि 40 से ज्यादा देशों में हमारा बिजनेस है, सो इस नेटवर्क के जरिये भविष्य में फ्रोजेन सब्जियां और अन्य उत्पाद विदेशों में भेजने का प्लान है.
वरुण चौधरी ने बताया कि अगले 2 साल के भीतर कंपनी की तैयारी इंडियन मार्केट में लिस्ट होने की है. राजस्थान समेत देश के 7 राज्यों में कंपनी के प्लांट हैं, हर जगह काम करने का अलग आनंद है. उन्होंने बताया कि CG कॉर्प ने स्टार्टअप्स के लिए सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एक्सीलेंस बनाया है. वे बोले कि कंपनी दूसरों के लिए सपोर्ट सिस्टम बनना चाहती है, लोग जुड़ें और हमारे नेटवर्क का फायदा उठाएं.
यह भी पढ़ेंः Rising Rajasthan Summit: दुबई और अबु धाबी जैसा होगा जयपुर-जैसलमेर का नाम, बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान