Rajasthan: घर बनाते समय पक्ष‍ियों का टूटा घोंसला तो हुआ दुख, पक्ष‍ियों के ल‍िए हर साल बनाता है 100 घर 

Rajasthan: पक्ष‍ियों के घरों को खास ड‍िजाइन करवाया गया है. घर में हवा के ल‍िए खिड़की और सूरज की तपन से बचाने वाली संरचना शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पक्षियों के लिए लकड़ी से बनाया घोंसला.

Rajasthan: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में पैसे कमाने के बाद यदि किसी का सपना होता है, तो वह अपना घर बनाना होता है. घर बनाते समय पुराने घर को तोड़ते समय पक्षियों के घोंसला टूटना किसी के दिल में घर कर जाए तो आप क्या कहेंगे. जी हां ऐसा ही वाक्य चूरू जिले के तारानगर में सामने आया है, जहां कस्बे के युवा हरीश धेरड ने अपना मकान बनाने का इरादा किया. इसी दौरान उनके घर में पेड़ थे, जिन्हें काटना पड़ा.  पेड़ काटने के दौरान पेड़ों पर पक्षियों के कई घोसला थे, जो टूट गए. इस घटना का उन्हें काफी दुख हुआ. 

लोगों को गिफ्ट में घोंसला दिए 

इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि जब भी उनका घर तैयार होगा, वैसे ही वे पक्षियों के लिए कुछ अनोखा करेंगे. इसके बाद उन्होंने अपने घर में एक सामाजिक कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम मे आए मेहमानों को कपड़ा, नगदी और अन्य रस्मों को छोड़कर उन्हें पक्षियों के लिए सैकड़ों लकड़ियों के घर द‍िए.

हरीश का पशु-पक्षियों से है लगाव 

हरीश शिक्षक हैं, और पशु-पक्ष‍ियों से उनका शुरू से लगाव रहा. उन्होंने बताया क‍ि जैसे-जैसे प्राकृतिक आवास सिकुड़ते जा रहे हैं, और शहरी परिदृश्य फैलते जा रहे हैं, पक्षियों को उपयुक्त घोंसले के स्थान खोजने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तो क्यों ना हम अपने शहर के बगीचे में या यहां तक कि अपने घर, फ्लैट की छत पर एक बर्ड हाउस बनाकर इन प्यारे जीवों के लिए कुछ अतिरिक्त जगह बनाएं.  

पक्षियों के लिए खास डिजाइन 

हर साल 100 पक्षी घर बनाकर शहरवासियों को बांटते हैं. हरीश ने खास डिजाइन के पक्षी घर बनवाए हैं. ये पक्षी घरों को खास डिजाइन से तैयार करवाया गया है, इनमें सामान्य आवास, हवा के लिए खिड़की और सूरज की तपन से बचाने वाली संरचना शामिल है. गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए ये घर छोटे पक्षियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक भी चुनाव में मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं थे गहलोत, फिर भी तीनों बार कुर्सी पर हुआ कब्जा

Topics mentioned in this article