Rajasthan: बीसलपुर बांध में टूटेगा 21 साल का रिकॉर्ड! जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी

Monsoon: मानसून सीजन में 430 एमएम बारिश के चलते इसी महीने बांध के ओवरफ्लो होने की संभावना है. ऐसा पहली बार है जब जुलाई महीने में ही बांध का जलस्तर बढ़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीसलपुर बांध

Bisalpur dam Rajasthan: राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर खुशखबरी है. बांध का जलस्तर 314 मीटर के पार हो गया है. इसी के साथ जुलाई में बांध के गेट भी खोल दिए जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब जुलाई महीने में ही बांध का जलस्तर बढ़ गया है. अब तक मानसून सीजन में 430 एमएम बरसात के चलते उम्मीदें परवान पर हैं. त्रिवेणी बनास नदी भी 2.60 मीटर के गेज के साथ बह रही है और 38.800 टीएमसी जल संग्रहण की क्षमता वाले बांध में 28.700 TMC पानी आ चुका है. यह बांध की कुल भराव क्षमता का लगभग 75 फीसदी है.

अब तक 15 बार छोड़ा गया नहरों में पानी 

21 वर्षों में पहली बार होगा जब इस महीने बांध के ओवरफ्लो होने की संभावना है. इसे लेकर बांध प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले बांध 7 बार अगस्त और सितम्बर में ओवरफ्लो हुआ है. भीलवाड़ा राजसमन्द, चित्तौड़गढ़ के साथ अजमेर में हुई जोरदार बारिश के चलते भी बनास नदी से तेज आवक हो रही है. पिछले साल जुलाई-अगस्त तक बांध में पानी की आवक नहीं होने से सितंबर महीने के में गेट खोले गए थे.

Advertisement

जानिए कब-कब खोले गए बांध के गेट

  • पहली बार- 16 अगस्त 2004
  • दूसरी बार- 19 अगस्त 2006
  • तीसरी बार- 13 अगस्त 2014
  • चौथी बार- 9 अगस्त 2016
  • 5वीं बार- 19 अगस्त 2019
  • 6वीं बार- 26 अगस्त 2022
  • 7वीं बार- 6 सितम्बर 2024

बांध ओवरफ्लो होने को लेकर इंजीनियर भी उत्सुक

बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल का कहना है, "हमारी तैयारी पूरी है. हम उत्सुक भी है कि जुलाई में क्या पहली बार बांध ओवरफ्लो होगा? यह सब मानसून की मेहरबानी ओर पानी की आवक पर निर्भर करेगा."

Advertisement
Topics mentioned in this article