बिश्नोई समाज के अध्यक्ष से बदसलूकी, BJP MLA पर आरोप- 10 करोड़ न जुटा पाने पर मांगा इस्तीफा, कल मुकाम में अहम बैठक

देवेंद्र बुड़िया ने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव में मुझे समाज से 10 करोड़ रुपये चंदा जुटाने का टारगेट मिला था. जिसे पूरा नहीं कर सका. इसके बाद मुझसे इस्तीफा मांगा गया और बदसलूकी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिश्नोई समाज के अध्यक्ष से बदसलूकी

Rajasthan News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. महासभा के प्रधान देवेंद्र का कहना है कि उनसे जबरन बंद कमरे में इस्तीफा लिखवाने की कोशिश की गई. उन्होंने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. मंगलवार को जोधपुर पहुंचने के बाद देवेंद्र बुड़िया ने समाजा के लोगों से आपबीती बताई. जिसके बाद तय किया गया कि बुधवार को मुकाम पर समाजा की अहम बैठक होगी, जिसमें प्रमुख लोगों को बुलाया गया है. 

10 करोड़ चंदा इकट्ठा करने का मिला टार्गेट 

देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से मेरे और महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई के बीच खटपट चल रही है. विधानसभा चुनाव के लिए चंदे के रूप में 10 करोड़ का टार्गेट पूरा करने को कहा गया था, जो नहीं जुटा पाया. मेरे से जो हो सका, वह दिया. कुलदीप के बेटे भव्य को जितवाने के लिए पूरा प्रयास किया. कुचेरा का धरना शुरू होते ही मैसेज आया कि सीएम के सामने कुलदीप का नाम क्यों नहीं लिया. मैंने कहा कि साधुओं के सानिध्य में धरना था. मंत्री केके बिश्नोई भी मौजूद था. इसके बाद मुझसे व्हाट्सएप पर इस्तीफा मांगा गया तो मैंने मना कर दिया और कहा कि मिलकर इस्तीफा दूंगा. 

Advertisement
देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि कुछ कहते हैं, मैं कुलदीप का चमचा हूं, बताओ मैं कहां जाऊं. जिस कुलदीप को मैं भगवान की तरह देखता था. उसने इतनी बड़ी घटना होने के 15 घंटे बाद तक फोन नहीं किया.

रणधीर पर बदतमीजी करने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने किसी को अध्यक्ष बनाने की बात कही थी. मैंने पूछा कि ऐसा क्या हुआ है. फिर मुझे कल दिल्ली बुलाया गया. एयरपोर्ट उतरा तो बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार का फोन आया और कहा कि हरियाणा हाउस में 30 और 31 नंबर कमरे में पहुंचो. पनिहार ने कहा कि आप कमिटमेंट पूरा नहीं कर सके. इन कागज पर साइन कर दो. इस पर मैंने कहा कि मैं कुलदीप के सामने साइन करूंगा. इस पर रणधीर ने कहा कि नहीं, बॉस तो आपका मुंह नहीं देखना चाहते. बाद में मैं उनकी गाड़ी में साथ गया. एक ने हाथ पकड़ा और एक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, बदतमीजी की. कुलदीप को कॉल लगाया तो उन्होंने नहीं उठाया. कुलदीप को वाइस मैसेज भेजा. वहां से निकला तो फिर कॉल किया तो कुलदीप का फोन बंद आने लगा.

Advertisement

राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बदसलूकी पर भड़का बिश्नोई समाज

महासभा के अध्यक्ष से बदसलूकी पर कल मुकाम पर दोपहर 2 बजे कार्यकारिणी व जनरल बॉडी की मीटिंग है. जिसमें समजा के प्रमुख लोगों को बुलाया गया. देवेंद्र ने कहा कि अब समाज को फैसला करना है, जो समाज कहेगा, मुझे मंजूर होगा. समाज के सभी संत भी इसमें आए. घटना के बाद सोशल मीडिया पर बिश्नोई समाज से जुड़े लोग भी कुलदीप बिश्नोई का विरोध कर रहे हैं. बिश्नोई समाज के संत लालदास ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बुरा व्यवहार करने वाले को छोड़ेंगे नहीं. संत ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के ईशारे पर ही सब कुछ हुआ है. प्रधान से करोड़ों रुपए की डिमांड की जा रही है, जो गलत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

जिंदा रहना है तो सलमान खान भेज दें 5 करोड़', लॉरेंस बिश्नोई के 'भाई' ने फिर दी जान से मारने की धमकी

सलमान को धमकी देने वाले शख्स ने कहा- बिश्नोई समाज के लिए जेल जाने का अफसोस नहीं, लॉरेंस को बताया आदर्श