बगावत पर बीजेपी का एक्शन! राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा तो हरियाणा में अनिल विज पर शुरू हुई कार्रवाई

बीजेपी के अंदर बगावती सुर अपनाने वाले नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को नोटिस थमाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

BJP Politics: बगावती सुर अपनाने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बीजेपी पार्टी हाल ही में दिल्ली चुनाव में व्यस्त थी. वहीं अब बीजेपी अपने उन नेताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिन्होंने पार्टी विरोधी बयान दिये हैं. इसमें राजस्थान के किरोड़ी लाल मीणा और हरियाणा के अनिल विज शामिल हो गए हैं. ऐसे में बीजेपी ने इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा और हरियाणा में अनिल विज को नोटिस जारी की गई है. इस नोटिस के बाद बीजेपी के अंदर सियासी हलचल मचना तय माना जा रहा है.

हाल ही में किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने राज्य के सीएम के खिलाफ बयान दिया है. इस बयान के बाद इनका विरोध भी शुरू हो गया. इस वजह से दोनों राज्यों के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा को मदन राठौड़ का नोटिस

किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस में मदन राठौड़ ने लिखा है कि आप बीजेपी के सदस्य हैं और पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. साथ ही आप प्रदेश के मंत्री भी हैं. लेकिन बीते दिनों आपने मंत्रिमंडल से इस्तीफे की सूचना समाचार पत्र में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाई और सरकार पर टेलीफोन टैप कराने का आरोप लगाया है जो गलत है. सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है. ऐसे में आपके बयान को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी संविधान के मुताबिक अनुशासनहीनता करार दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. तीन दिन में इसका स्पष्टीकरण दें.

Advertisement

अनिल विज को मोहन लाल बिड़ौली का नोटिस

अनिल विज को नोटिस में मोहन लाल बिड़ौली ने लिखा है कि आपने हाल में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिया है. यह गंभीर आरोप है और पार्टी के नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. आपका कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है बल्कि यह उस समय हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों का अभियान चला रही थी. चुनाव के समय सम्मानित मंत्री पद पर होते हुए इस तरह का बयान देना पार्टी की छवि धुमिल होगा यह जानते हुए बयान देना अस्वीकार्य है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आप इसका 3 दिन में लिखित स्पष्टीकरण दें.

Advertisement

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा काफी समय से पार्टी की ओर और वर्तमान सरकार की ओर उंगली उठा रहे हैं. हाल में उन्होंने सरकार पर फोन टैपिंग करवाने का सार्वजनिक रूप से बयान दिया. इससे विपक्ष भी हमलावर हो गई और विधानसभा के सत्र में इस बयान पर हंगामा भी हुआ था. 

वहीं अनिल विज के बयान से हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. विज ने हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी पर तीखा बयान देते हुए कहा था कि सैनी जब से सीएम बने हैं, हैलीकॉप्टर पर ही रहते हैं. नीचे उतरेंगे तभी तो जनता का दुख-दर्द समझ पाएंगे. जबकि गैंगरेप में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बड़ौली का नाम आने पर उनसे इस्तीफे की मांग की थी.

बहरहाल, बीजेपी के इस एक्शन के बाद राजस्थान और हरियाणा दोनों ही राज्यों में सियासी हलचल तेज होने वाली है. वहीं अब दोनों नेताओं के जवाब का इंतजार है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, 11 साल पुराने मामले में कोर्ट ने तय कर दी आखिरी सुनवाई की तारीख

Topics mentioned in this article