बीजेपी ने 5वीं लिस्ट में की 111 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा, राजस्थान में 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी ने अपनी 5वीं सूची जारी कर दी है. जिसमें 111 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में 17 राज्यों के लिए लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी 5वीं सूची जारी कर दी है. जिसमें 111 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में 17 राज्यों के लिए लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है. वहीं, राजस्थान में भी 7 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है. जिन राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. उसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, उड़ीसा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है.

आंध्र प्रदेश में 6, बिहार में 17, गोवा में 1, गुजरात में 6, हरियाणा में 4, हिमाचल प्रदेश में 2, झारखंड में 3, कर्नाटक में 4, केरल में 4, महाराष्ट्र में 3, मिजोरम में 1, उड़ीसा में 18, राजस्थान में 7, सिक्किम में 1, तेलंगाना में 2, उत्तर प्रदेश में 13 और पश्चिम बंगाल 19 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की गई है.

बीजेपी की 5वीं लिस्ट में 111 सीटों के उम्मीदवार

 

 

 

राजस्थान में बीजेपी की 7 सीटों के उम्मीदवार

गंगानगर- प्रियंका बालन
झुंझुनू- शुभकरण चौधरी
जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह
जयपुर शहर- मंजू शर्मा
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भागीरथ चौधरी
राजसमंद- महिमा विशेश्वर सिंह

राजस्थान में बीजेपी ने अब तक 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले बीजेपी ने राजस्थान में 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अब 7 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की है. यानी बीजेपी अभी राजस्थान की 3 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी.

Advertisement

राजस्थान में बीजेपी के 22 उम्मीदवार

गंगानगर- प्रियंका बालन
झुंझुनू- शुभकरण चौधरी
जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह
जयपुर शहर- मंजू शर्मा
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भागीरथ चौधरी
राजसमंद- महिमा विशेश्वर सिंह
बीकानेर (SC)- अर्जुन राम मेघवाल
चुरू- देवेन्द्र झाझरिया
सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर- भूपेंद्र यादव 
भरतपुर (SC)- रामस्वरूप कोली
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- पी.पी. चौधरी
जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
बाड़मेर- कैलाश चौधरी
जालौर- लुम्बाराम चौधरी
उदयपुर (ST)- मन्नालाल राव
बांसवाड़ा (ST)- महेंद्रजीत मालवीय
चित्तौड़गढ़- सी.पी. जोशी 
कोटा- ओम् बिड़ला
झालावाड़-बारां- दुष्यन्त सिंह

Topics mentioned in this article