बीजेप के अरुण चतुर्वेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, माना जा रहा भजनलाल सरकार की पहली सियासी नियुक्ति

अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अरुण चतुर्वेदी

Arun Chaturvedi: राजस्थान में बीजेपी पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा है. इसके तहत राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सियासी नियुक्तियों की शुरुआत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है. इस संबंध में वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

वित्त आयोग वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा 

सरकार की ओर से गठित यह आयोग 1 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले आगामी पांच वर्षों की काल अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा. आयोग का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से डेढ़ वर्ष तक रहेगा. यह आयोग शहरी निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा और उन्हें मजबूत करने के उपाय सुझाएगा.

पहली बड़ी सियासी नियुक्ति

राज्य वित्त आयोग की यह नियुक्ति भजनलाल सरकार की पहली बड़ी सियासी नियुक्ति मानी जा रही है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में और भी नामों की घोषणा हो सकती है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरुण चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि उनके अनुभव का लाभ राज्य को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आयोग की सिफारिशें प्रदेश की स्थानीय संस्थाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में सहायक होंगी.

Advertisement

बता दें, अरुण चतुर्वेदी राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कांग्रेस प्रभारी के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, गहलोत बोले- जर्जर है कानून व्यवस्था

यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार प्रदेश में AI के लिए लाने वाली है नीति, लागू होगा Rajasthan AI Policy 2025