विज्ञापन

Jaipur: 'फांसी पर लटका दो, लेकिन नाम नहीं काटूंगा' BJP नेता ने BLO पर वोटर्स का नाम हटाने का बनाया दबाव!

Hawamahal Jaipur: BLO कीर्ति कुमार का कहना है कि वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुरेश सैनी का उनके पास फोन आया था और वह जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के तकरीबन 467 नाम काटने को लेकर आए आवेदन पर बात कर रहे थे.

Jaipur: 'फांसी पर लटका दो, लेकिन नाम नहीं काटूंगा' BJP नेता ने BLO पर वोटर्स का नाम हटाने का बनाया दबाव!

Jaipur News: जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुरा खोर में SIR का काम देख रहे BLO कीर्ति कुमार शर्मा का वीडियो वायरल है. कांग्रेस पहले से ही SIR में नाम काटने और जोड़ने को लेकर सवाल उठा रही थी. इस वीडियो के साथ कुछ दूसरे वीडियो भी कांग्रेस ने शेयर किए. आदर्श नगर, अलवर ग्रामीण समेत दूसरे विधानसभा क्षेत्र के वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अलग-अलग जगह पर BLO पर भारी दबाव बनाया जा रहा है. 

BLO कीर्ति कुमार का कहना है कि वार्ड नंबर 13 के पूर्व पार्षद सुरेश सैनी का उनके पास फोन आया था और वह जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के तकरीबन 467 नाम काटने को लेकर आए आवेदन पर बात कर रहे थे. यह आवेदन बीजेपी की तरफ से बूथ स्तर पर लगाए गए बी एल ए–1 की तरफ से दिए गए थे. इसी बात को लेकर पार्षद और BLO के बीच बातचीत हुई, जिसे स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. 

''अब पूरा मामला एसडीएम हैंडल कर रही हैं''

कीर्ति कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने कैमरे पर बातचीत से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि अब पूरा मामला एसडीएम हैंडल कर रही हैं और वही इस पर ज्यादा जानकारी दे सकेंगी. BLO ने कहा कि आज आखिरी तारीख है और 470 से ज्यादा फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने हैं. उनका कहना था कि एक फॉर्म अपलोड करने में 10 मिनट लगते हैं. ऐसे में इन फॉर्म को अपलोड करने के लिए काफी समय चाहिए. BLO ने कहा कि ऐसे दबाव के कारण ही कई बार BLO आत्महत्या कर लेते हैं.

यह है पूरी पार्षद और BLO की बातचीत 

BLO- जीतना ही तो है, आप भी जीत जाओगे और महाराज भी जीत जाएंगे. पूरी बस्ती को ही हटा दें क्या? कोई 50 नाम रख लेते हैं, पूरी बस्ती को हटा देते हैं, फिर अपन जीत जाएंगे.

पूर्व पार्षद- जो पट्टे दिए गए हैं उन पर जेडीए ने कोई अलॉटमेंट नहीं किया है. मेरे पास लिस्ट है.

पूर्व पार्षद- नहीं हार जीत की बात नहीं है, जो गलत है. .

BLO- मैं कलेक्टर और एसडीएम के पास चला जाता हूं. वहीं पर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा. मैडम के सामने भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा. 

''अगर मैं इन नाम को हटा दूं, तो अपने पिता की औलाद नहीं''

''कोई और ही BLO यहां पर हटाएगा नाम.'' BLO ने कहा, ''यह ब्राह्मण हटा दे तो यह मास्टर ब्राह्मण की औलाद नहीं.
अगर मैं इन नाम को हटा दूं, तो अपने पिता की औलाद नहीं. यहां लोग मौजूद हैं. यहां इकट्ठे हो गए. मैडम के वहीं जाकर बात करते हैं सारी. वहीं धरने पर बैठता हूं. वही आत्महत्या कर लेता हूं. मैं करवाता हूं पंगे खड़े देखना अभी. आप मर्डर करवा दो मेरा सब मिलकर. ''

''मैडम के ऑफिस जाता हूं. यह जो लोग हैं, गाड़ी भर के इनको भी ले जाता हूं. पूरी जनता को ले जाता हूं. मिनी बसों का पैसा मैं दूंगा. आप कह रहे हो शिफ्ट हो गए, जबकि यहां लोग मौजूद हैं. कहां शिफ्ट हो गए? पाकिस्तान गए, बांग्लादेश गए या चीन चले गए? यह फर्जी है तो सरकार ने पहचान पत्र क्यों बना दिए? उनके पास आधार कार्ड है, मकान का पट्टा है, यह जिंदा है. मकान है इनके पास. एसडीएम मैडम को कहकर एक टीम लगवा दो 20 लोगों की.''

''मुझे भी सस्पेंड करवाओ''

''चार-पांच तो पुलिस वाले लगवा दो. आपकी सरकार है इस समय. मैं भी साथ लग जाऊंगा. एक-एक के दस्तावेज, आधार कार्ड जांच लेंगे. मैं गलत हूं तो मुझे भी सस्पेंड करो. कह दो, एक-एक नाम से 20 हज़ार लेता है और फिर नाम जोड़ता है. यह कहकर मुझे भी सस्पेंड करवाओ और 20 आदमियों की टीम लगवा कर जांच करवाओ.''

''मैं बिखर गया. मैं बिखरने के बाद अपने पिताजी का भी नहीं हूं. अब कलेक्टर साहब के सामने ही मरूंगा. वहीं पर धरने पर बैठूंगा. मैडम के सामने लिस्ट लेकर बैठूंगा. मैं इन बस्ती वालों को लेकर जा रहा हूं. देखता हूं प्रशासन को, सस्पेंड करवाओ, मुझे फांसी पर लटका दो मुझे.''

पूर्व पार्षद सुरेश सैनी ने क्या कहा ? 

मैंने कोई गलत बात नहीं की, सिर्फ गलत नाम हटाने के लिए कहा. जयसिंहपुरा खोर के एक BLO कीर्ति कुमार और हेरिटेज के वार्ड 13 के पार्षद रहे सुरेश सैनी की बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद ने नि:वर्तमान पार्षद सुरेश सैनी का कहना है कि उन्होंने BLO से नियम विरुद्ध कोई काम करने का दबाव नहीं बनाया.

सैनी ने कहा कि उन्होंने BLO से सिर्फ इतना ही कहा कि जो गलत है, वह काट दो. उन्होंने कहा कि, जयसिंहपुरा खोर में जेडीए ने ए से लेकर डी ब्लॉक तक ही प्लॉट अलॉट किए हैं, जबकि कई वोटर्स के एड्रेस में ई से आगे के ब्लॉक तक भी दिखाये गए हैं. सुरेश सैनी ने कहा कि वन BHK के फ्लैट में 25 वॉटर के नाम हैं.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, ऐसा कैसे संभव हो सकता है? उन्होंने कहा कि कई जगह मकान नंबर भी 000 लिखा गया है, यह अस्पष्ट एंट्री है. पार्षद रहे सुरेश सैनी ने कहा कि पूर्व मंत्री महेश जोशी के समय कुछ जगह गलत नाम जोड़े गए थे, जिनमें पड़ोसी के सत्यापन के आधार पर नाम जोड़ने की बात सामने आई थी. ऐसे नामों को हटाने के लिए आपत्तियां मिली थीं और वे उन नामों को ही हटवाने के लिए BLO से कह रहे थे.

यह भी पढ़ें- मिर्धा परिवार में सिर-फुटव्वल, 150 गज़ ज़मीन की लड़ाई थाने पहुंची; ज्योति मिर्धा ने दर्ज करवाई FIR

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close