Rajasthan: जोधपुर में भाजपा नेता मधुसूदन मेघवाल पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Jodhpur Crime News: बीते एक हफ्ते में, जोधपुर शहर के अंदर, अधिवक्ता पर होने वाला ये दूसरा हमला है. इससे वकीलों में नाराजगी है और आज संगठन में वे पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने जाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा नेता मधुसूदन मेघवाल को घायल अवस्था में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rajasthan News: जोधपुर में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और अधिवक्ता मधुसूदन मेघवाल (Madhusudan Meghwal) पर मंगलवार रात बदमाशों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मेघवाल और उनकी भाभी अनिता भी घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल (MG Hospital) में भर्ती कराया गया. यह वारदात प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र के लाला लाजपत राय कॉलोनी में रामदेव मंदिर के पास हुई. घटना के समय मेघवाल वॉक करके वापस घर की तरफ लौट रहे थे. तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों में वारदात को अंजाम दिया और फिर वहां से फरार हो गए.

विधायक ने देर रात किया फोन

घटना की जानकारी मिलते ही देर रात शहर विधायक अतुल भंसाली ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर तुरंत आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा. साथ ही अस्पताल में डॉक्टरों को समुचित इलाज करने के लिए निर्देशित किया. वहीं, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी सहित कई भाजपा नेता रात में ही घायल मधुसूदन मेघवाल से मिलने अस्पताल पहुंचे. इस घटना को लेकर वकील समुदाय में भी नाराजगी है और आज पुलिस कमिश्नर को वकीलों के संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया जाना तय हुआ है. वकीलों का कहना है कि पुलिस ने पहले ही सुरक्षा नहीं दी, जिससे यह घटना हुई.

Advertisement

पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, लेकिन मिली नहीं

जानकारी के मुताबिक, मधुसूदन मेघवाल का भतीजा शुभम एक लड़की को लेकर भाग गया था, जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने धमकी दी थी. इसके बाद मेघवाल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. परिजन प्रेम प्रकाश मेघवाल ने बताया, '21 जून की रात को उनको लड़की के परिवार वालों ने देख लेने की धमकी दी. अगले दिन दोपहर करीब 12:30 बजे कुछ युवक आए और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.' इसके कुछ हमने प्रताप नगर सदर थाने पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली.' 

Advertisement

पुलिस ने कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे सभी आरोपी

अब मंगलवार को बदमाशों ने मौका पाकर मधुसूदन मेघवाल व उनके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया. ACP रविंद्र बोथरा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

2 दिन में 2 अधिवक्ताओं पर हुआ हमला

जोधपुर में दो दिनों में अधिवक्ताओं पर होने वाला यह दूसरा हमला है. पहला मामला राजीव गांधी थाना क्षेत्र में हुआ था, जहां एक अधिवक्ता पर 7-8 लोगों ने हमला किया. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है और मामला राजीव गांधी थाने में दर्ज करवाया गया हैं. हालांकि, इन हमलों के पीछे की वजह और आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:- पानी की टंकी में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव, सामूहिक आत्महत्या या कुछ और? जांच में जुटी पुलिस

यह VIDEO भी देखें