बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने 25 BLO की मौत का मांगा प्रमाण, कहा- गहलोत इसे साबित करें

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत का SIR में 25 से अधिक BLO की मौत का दावा तथ्यों से रहित है. उन्होंने कहा कि यदि गहलोत के पास इसका कोई प्रमाण या सूची है, तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान समेत अन्य कई राज्यों से BLO की मौत की खबर सामने आई है. वहीं इस मामले पर हाल ही में अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा था कि बीएलओ पर असहनीय दवाब दिया जा रहा है. राजस्थान में तीन साल बाद चुनाव है तो फिर इतना दबाव बनाकर क्यों SIR कराया जा रहा है. इसे पारदर्शी तरीके से किया जा सकता है. गहलोत के इस बयान के बाद सियासी जंग छिड़ गई है. बीजेपी के नेता लगातार अशोक गहलोत पर तीखा पलटवार कर रहे हैं. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही उन्होंने 25 BLO की मौत का प्रमाण मांगा है.

मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि गहलोत का SIR में 25 से अधिक BLO की मौत का दावा तथ्यों से रहित है. उन्होंने कहा कि यदि गहलोत के पास इसका कोई प्रमाण या सूची है, तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.

राठौड़ ने कहा राजनीतिक रंग देना अनुचित

राठौड़ ने स्पष्ट किया कि SIR  अभियान मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है. उनका कहना था, यह प्रक्रिया उन घुसपैठियों को सूची से हटाने के लिए है जो अवैध रूप से नाम दर्ज करवा चुके हैं. इसे राजनीतिक रंग देना अनुचित है. राठौड़ ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार पूरे कार्यकाल में अस्तित्व के संकट में रही और हमेशा भ्रष्टाचार, पेपर लीक तथा आंतरिक मतभेदों के कारण चर्चा में रही.

सरकार ने सुशासन के मानक स्थापित किए हैं 

उन्होंने दावा किया कि मौजूदा डबल इंजन सरकार ने जन कल्याण के लिए अधिक संसाधन खर्च किए हैं और सुशासन के नए मानक स्थापित किए हैं. राठौड़ ने कहा कि मौजूदा सरकार ने औद्योगिक नीति, एमएसएमई नीति, खेल और पर्यटन नीति समेत एक दर्जन से अधिक नई नीतियां लागू की हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक लगभग 27,000 करोड़ रुपये का बजट व्यय किया है और हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से 100 करोड़ रुपये तक के विकास कार्य जारी हैं.

Advertisement

राजस्थान समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के MOU किए गए, जिन्हें धरातल पर उतारना राज्य के लिए गौरव का विषय” बताया गया. राठौड़ ने दावा किया कि राज्य की GSDP में प्रतिवर्ष 19 फ़ीसदी की वृद्धि हो रही है और यह 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ेंः माइनॉरिटी बीजेपी को न के बराबर वोट करती है... टिकट देते हैं तो जीत नहीं पाते- अविनाश गहलोत

Advertisement