बीजेपी नेता ने कहा- 'आप दोबारा सीएम बन जाओ', वसुंधरा राजे का जवाब... बढ़ा सकती है सियासत

वसुंधरा राजे से बीजेपी नेता ने फिर से सीएम बनने को लेकर सवाल किया तो वसुंधरा राजे ने मुसकुराते हुए इसका जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सियासी अटकलें लगने लगी हैं. अविनाश गहलोत ने एक सभा में कहा कि हमारी सरकार तो पर्ची से ही चल रही है. विपक्ष लगातार यही कहते हुए सरकार पर हमला करता रहा है. अब अविनाश गहलोत के वीडियो को भुनाते हुए विपक्ष ने कहा है कि अब तो खुद सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार पर्ची से चलती है. इसी बीच एक नया मामला वसुंधरा राजे से जुड़ा हुआ आया है. इसमें वसुंधरा राजे से बीजेपी का एक कार्यकर्ता ने दोबारा सीएम बनने की अपील करते दिखता है. वसुंधरा राजे ने बीजेपी नेता के इस बात पर उसे जवाब भी दिया. लेकिन अब राजनीति में इसके मायने भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि वसुंधरा राजे ने सीएम बनने से साफ-साफ इनकार नहीं किया है.

"मैडम आप दोबारा CM बन जाओ"

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार (3 फरवरी) को पाली जिले के बाली उपखंड के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचीं. इस दौरान रास्ते में वसुंधरा राजे का जगह-जगह पर स्वागत हुआ.

Advertisement

स्वागत के दौरान सादड़ी में बीजेपी मंडल के एक स्थानीय कार्यकर्ता अनिल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, 'मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ'. इस पर राजे ने अपने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा - "मेरे हाथ में है क्या?"

Advertisement
बीजेपी मंडल के एक स्थानीय कार्यकर्ता अनिल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, 'मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ'. इस पर राजे ने अपने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा - "मेरे हाथ में है क्या?"

लेकिन भीड़ में नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजे की बात ठीक से नहीं सुन पाया, तो राजे ने एक बार फिर अपना जवाब दोहराते हुए कहा-  "मेरे हाथ में है क्या?" ये सुनकर कार्यकर्ता अनिल ने कहा कि 'आपके ही हाथ में है'. उसकी यह बात सुनकर वसुंधरा राजे मुस्कुराने लगीं.

Advertisement

इससे पूर्व वसुंधरा राजे ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल पूछा. इसके अलावा वहां एक महिला पूर्व मुख्यमंत्री राजे को देखकर उनके गले लग गई.

सियासी जानकारों की निगाह में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ वसुंधरा राजे की यह बातचीत सियासत बढ़ने की ओर इशारा कर रही है, क्योंकि वसुंधरा राजे ने सीएम बनने से इनकार नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर अविनाश गहलोत के बयान ने भी  सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. हालांकि अविनाश गहलोत ने अपने बयान पर सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने यह बयान विपक्ष पर कटाक्ष करने के लिए दिया था.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: ''हमारी तो सरकार ही पर्ची से चल रही है'' भाजपा के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर कसा तंज़