Hanuman Beniwal: राजस्थान के सीकर में मीडिया से बात करते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा पर राजस्थान में जातीय विभाजन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुर्जर-मीणा समाज को आपस में लड़ाया और जाट-राजपूतों के बीच भी मतभेद पैदा किए. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सिर्फ हो-हल्ला करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. विधानसभा की कार्यवाही ठप होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि जनता अपने प्रतिनिधियों को इसलिए नहीं चुनती कि वे सिर्फ फोटो खिंचवाएं और हुड़दंग करें, बल्कि उनकी समस्याओं की आवाज उठाने के लिए भेजती है.
उन्होंने मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर भी तंज कसा और कहा कि किरोड़ीलाल उन्हें छोड़कर वसुंधरा राजे के साथ चले गए और मंत्री बन गए. इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि वे अभी भी दिल्ली में गठबंधन के भीतर हैं, लेकिन कांग्रेस उनके मुद्दों को नहीं देख रही है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस ने ही गठबंधन तोड़ा, जबकि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी.
मेरी वजह से हुआ कांग्रेस को फायदा
बेनीवाल ने कहा कि वे दिल्ली में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की वजह से नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि नागौर में कांग्रेस ने उन्हें वोट दिए, तो आरएलपी ने भी 25 सीटों पर कांग्रेस को समर्थन दिया, जिससे कांग्रेस को फायदा हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जैसे ही उन्हें दूर किया, वैसे ही कांग्रेस को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा और उसकी जमानत जब्त हो गई.
''दोनों पार्टियां मिली हुई हैं''
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियां मिली हुई हैं, इसलिए किसी भी नेता को जेल नहीं भेजा गया, जबकि राजस्थान में पेपर लीक जैसे गंभीर घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा अब भाजपा और कांग्रेस से ऊब चुका है, क्योंकि दोनों पार्टियों के शासन में कोई फर्क नहीं है.
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस का “मिला-जुला खेल” चल रहा है, जिसे खत्म करने के लिए उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) संघर्ष कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के भविष्य पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी कई राज्यों में कमजोर हो गई है और बिहार तथा उत्तर प्रदेश में वह हाशिए पर चली गई है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में होंगी 25 हजार नई भर्तियां, मंत्री गजेंद्र खींवसर ने किया ऐलान