BJP MLA Balmukund Acharya: हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने राजस्थान में कानून- व्यवस्था की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीरो टॉलरेंस पर काम किया है. बीजेपी की सरकार आने से पहले हर दिन दुष्कर्म के औसतन 23 मामले आते थे. अब पुलिस जिस प्रकार से एक्टिव हुई है, उसके बाद अपराधों में कमी आई है. विधायक ने बयान दिया कि हमारी सरकार आने के बाद इन प्रकरणों में कार्रवाई होने लगी है. हम लोग नियम कानून से चलने वाले लोग हैं. जहां कानून के अनुरूप जो सजा होती है, उसका पूर्णता पालन होता है. बीजेपी विधायक ने लव जिहाद का जिक्र करते हुए कहा, "महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी."
"पहले नहीं होती थी इन मामलों में सुनवाई"
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की निंदा करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि पहले की सरकार के कार्यकाल में दुष्कर्म और महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे थे. इन मामलों पर कोई सुनवाई नहीं होती थी. विधायक ने कहा कि साइबर क्राइम, माफिया गतिविधियां, वसूली और पेपर लीक माफिया जैसी समस्याओं पर कड़ा नियंत्रण किया गया है. पिछले डेढ़ वर्षों में भजनलाल सरकार के कार्यकाल में ऐसे मामलों में कमी आई है.
दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में आई कमी- बालमुकुंद आचार्य
उन्होंने कहा, "अब माता- बहनों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामले में भी काफी कमी आई है. जिन लोगों ने इस प्रकार के कृत्य किए हैं, वहां बुलडोजर की आवश्यकता हुई तो बुलडोजर भी चलेगा. साथ ही जो लोग उनका सहयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी."
यह भी पढ़ेंः आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश, विपक्ष का हंगामा