बांसवाड़ा गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश चंद्र मीणा के लिए शनिवार की देर रात दुखद समाचार लेकर आई. उनके बेटे अभिषेक मीणा का लंबी बीमारी से निधन हो गया. अभिषेक काफी समय से बीमार चल रहे थे, और उनका इलाज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा था. परिजनों के अनुसार, पिछले कई महीनों से अभिषेक की तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. चिकित्सा टीम के प्रयासों के बावजूद शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. अभिषेक के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
आज होगा अंतिम संंस्कार
परिवार के अनुसार, आज रविवार को उनके पैतृक निवास पर अभिषेक मीणा का अंतिम संस्कार किया जाएगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने विधायक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
एबीवीपी में सक्रिय थे अभिषेक मीणा
अभिषेक मीणा राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे. वह भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तथा भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय भूमिका निभाते थे. क्षेत्र में उन्हें एक ऊर्जावान और समर्पित युवा नेता के रूप में जाना जाता था. दिवंगत अभिषेक अपने परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटों को छोड़ गए हैं. उनके निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं और बड़े स्तर पर आमजन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
दो बार से विधायक हैं कैलाश मीणा
कैलाश चंद्र मीणा बांसवाड़ा की गढ़ी से दो बार से बीजेपी के विधायक हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 87392 वोटों से विजयी हुए थे. कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा को हराया था. इससे पहले साल 2018 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. इस चुनाव में वे 99350 वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के प्रत्याशी कांता भील को हराया था.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, 5 जिले अटके; जानें पायलट और गहलोत के गुट को क्या मिला