Rajasthan: बैठक में अधिकारियों पर जमकर बरसे बीजेपी विधायक, अफसरों को सुना दी खरी-खोटी

Karauli: अधिकारी बैठक में तय समय से 1 घंटा 45 मिनट की देरी से पहुंचे थे. इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौली जिला परिषद की साधारण सभा

BJP MLAs angry with officiers: करौली जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक के दौरान बीजेपी विधायकों ने अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी. इसकी वजह अधिकारियों की लेट-लतीफी रही. देरी से पहुंचे अधिकारियों से नाराज करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने फटकार लगाई. अधिकारी बैठक में तय समय से 1 घंटा 45 मिनट की देरी से पहुंचे थे. इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक तीखी बहस और नोंकझोंक के बाद बैठक की शुरू हुई. बैठक में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अधिकारियों की लापरवाही बिल्कुल गलत- गुर्जर

भाजपा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि आमजन से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर बुलाई गई बैठक में अधिकारियों की लापरवाही बिल्कुल गलत है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधि समय पर पहुंच सकते हैं, तो प्रशासनिक अधिकारी क्यों नहीं.? 

सपोटरा विधायक ने भी दिखाई सख्ती 

सपोटरा विधायक हंसराज बालोती ने भी सख्त लहजे में नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासनिक अनुशासन का यह हाल है तो विकास कार्यों की गति कैसी होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. साथ ही अधिकारियों के देर से पहुंचने पर दोनों विधायकों ने उनकी जवाबदेही तय करने की मांग की.

एसीईओ बोले- जिला परिषद के सदस्यों के कारण हुई देरी

इस मामले पर एसीईओ ने जवाब दिया, "साधारण सभा की बैठक का समय 11:30 रखा गया था. लेकिन जिला परिषद के सदस्यों के कारण बैठक में देरी हो गई. क्योंकि सभी जन समस्याओं से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए एक से दो सदस्य आ रहे थे. इसलिए यह समस्या देखने को मिली."

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी पड़ी फटकार

बैठक के दौरान विधायकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों भी लताड़ लगाई. विधायकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से डेपुटेशन रिपोर्ट मांगी. विभाग के आधे से ज्यादा कर्मचारियों के डेपुटेशन पर लगे होने पर नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ेंः पहला चुनाव जीतते ही मंत्री बन गई थीं गिरिजा व्यास, 1991 का चुनाव बना ‘टर्निंग प्वाइंट', जिसने पलट दिया उनका करियर

Advertisement

Topics mentioned in this article