मदन राठौड़ का बड़ा बयान- तबादलों से कमाई और रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाले कांग्रेसी कर रहे सरकार का विरोध

Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता बुधवार को जयपुर की सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. इसी मामले पर अब बीजेपी ने पलटवार भी किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP President Madan Rathore: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ ने कांग्रेस को घेरते हुए गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी (ERCP) को लटकाने का पाप करने वाले और युवाओं को खून के आंसू रुलाने वाले लोगों को सरकार का काम रास नहीं आ रहा है. सरकार द्वारा युवाओं को सकून देने और ईआरसीपी का उपहार देने वाली सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे है. जोरदार हमला करते हुए उसके नेताओं को छपास की बीमारी से पीड़ित भी बताया. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ईआरसीपी परियोजना के शुभारंभ के बाद कांग्रेस की ओर से बयानबाजी तेज हो गई थी. वहीं, राजस्थान कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता बुधवार को जयपुर की सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नजर आए. इसी मामले पर अब बीजेपी ने पलटवार भी किया है. 

राठौड़ बोले- भ्रष्टाचार की कमाई से उबरी नहीं है कांग्रेस

मदन राठौड़ ने कहा कि सत्ता से बेदखल कांग्रेस अभी तक होटल फोबिया और भ्रष्टाचार की कमाई से उबरी नहीं है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी कर चर्चा में बने रहने के लिए वह अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं. यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस के नेता छपास की बीमारी से पीड़ित है.

Advertisement

कांग्रेस पर बोला हमला- 5 साल तक चूहे-बिल्ली की तरह लड़ते रहे

कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि आज जो लोग विरोध के नाम पर एकजुट हुए है, उनमें से कई तो संगठन पर घात करने वाले लोग हैं तो कई तबादलों से कमाई और रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाले हैं. वो खुद सत्ता के लिए 5 साल तक चूहे-बिल्ली की तरह लड़ते रहे. अब राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन वाली सरकार के खिलाफ विरोध की नौटंकी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज जूते पहने हैं', कांग्रेस के प्रदर्शन में सचिन पायलट ने क्यों कही ये बात

Advertisement

Topics mentioned in this article