व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर अश्‍लील वीड‍ियो भेजकर करते थे ब्‍लैकमेल, पुल‍िस ने ग‍ैंग का क‍िया खुलासा

पांचों मोबाइल फोन को मौके पर ही जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया. साहिल और सोहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों को पकड़ा.

सपोटरा थाना क्षेत्र में सक्रिय सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया. आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में उपयोग किए जा रहे पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

फोन में अश्लील चैट मिले 

पुलिस टीम 30 सितंबर को क्षेत्र में साइबर अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी. इसी दौरान बलुआपुरा मोड़ नदी के पास तीन युवक मोबाइल फोन पर अश्लील चैट और बातचीत करते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखे. पुलिस को देखकर तीनों हड़बड़ा गए, जिसके बाद उन्हें मौके पर पकड़ा गया.

नेटवर्क की जानकारी जुटा रही पुलिस 

पूछताछ में उनकी पहचान साहिल पुत्र इस्माइल (उम्र 19), सोहिल खान पुत्र अब्दुल रज़ाक (उम्र 19), दोनों निवासी इनायती, थाना सपोटरा जिला करौली, और एक 17 वर्षीय बालक के रूप में हुई. प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच थानाधिकारी कुडगांव चंचल शर्मा को सुपुर्द की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.

फर्जी बैंक खातों में वसूल की जाती थी 

जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन चेक किए गए तो उनमें फर्जी व्हाट्सएप और टेलीग्राम अकाउंट मिले, जिनके माध्यम से वे लोगों को अश्लील चैट, संदेश और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करते थे. इसके साथ ही ठगी की रकम फर्जी बैंक खातों और दूसरों के नाम से जारी सिम कार्ड के जरिए वसूल की जाती थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आईएमडी का भारी बारिश का पूर्वानुमान, जानें दशहरे पर अपने ज‍िलों के मौसम का हाल

Topics mentioned in this article