'BLO एक बीमारी है, अस्थि विसर्जन करने वाला है' ... पांचवीं क्लास के बच्चों से BLO के बारे सवाल पुछा, मिले रोचक जवाब

सवाल था,बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से आप क्या समझते हैं? इस प्रश्न का जवाब एक छात्र ने यह लिख कर दिया कि 'बी एल ओ एक बीमारी है' दूसरे  छात्र ने उत्तर में लिखा 'बी एल ओ एक दवाई है, इसके अनेक कार्य हो सकते हैं'. एक तीसरे छात्र ने यह लिखा कि 'बी एल ओ का मतलब जो मर जाते हैं उनकी अस्थियों को नदी में बहा देते हैं, उन्हें बूथ लेवल अधिकारी कहते हैं.' 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ajmer News: लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले BLO के कार्यों की चर्चा सभी जगह होती है . क्या आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि BLO के कार्य की जानकारी कक्षा 5 केस्टूडेंट को भी हो. जी हां यह सवाल प्रदेश भर में कक्षा पांचवी की हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया था. जिसका जवाब बच्चे ने बड़ा रोचक दिया.  

सवाल था,बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से आप क्या समझते हैं? इस प्रश्न का जवाब एक छात्र ने यह लिख कर दिया कि 'बी एल ओ एक बीमारी है' दूसरे  छात्र ने उत्तर में लिखा 'बी एल ओ एक दवाई है, इसके अनेक कार्य हो सकते हैं'. एक तीसरे छात्र ने यह लिखा कि 'बी एल ओ का मतलब जो मर जाते हैं उनकी अस्थियों को नदी में बहा देते हैं, उन्हें बूथ लेवल अधिकारी कहते हैं.' 

Advertisement

शिक्षक नेता ने प्रश्न पर उठाए सवाल

शिक्षक नेता विजय सोनी ने कहा कि पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इतनी समझ नहीं होती. उनकी उम्र 10 से 11 साल होती है. क्या पांचवी कक्षा के छात्र छात्रा चुनावी कार्यों की समझ रख सकते है. इलेक्शन कमीशन ने भी 18 साल से ऊपर के बच्चों को वोट डालने का अधिकार दिया है. ऐसे में बच्चों से पूछे गए सवाल और बच्चों द्वारा दिए गए जवाब सार्वजनिक होने पर हमारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए बड़ा सवाल खड़ा करता है. 

Advertisement

13 मई तक पूरे होगा मूल्यांकन कार्य

शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर के पंजीयक बजरंग लाल ने राजस्थान के जिला शिक्षा अधिकारी और प्रशिक्षण संस्थान राजस्थान के सभी प्राचार्य और अजमेर सहित प्रदेश के सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 -2024 के मूल्यांकन की मॉनिटरिंग के लिए निर्देश दिए हैं की, मूल्यांकन कार्य अनिवार्य रूप से 13 मई 2024 तक पूरे किए जाएं और 14 मई तक ऑनलाइन अंक प्रविष्टि का कार्य पूरा किया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पायलट के कहने पर गहलोत को बनाया गया था CM! 6 साल बाद सचिन ने किया खुलासा