मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पीछे मिला महिला का शव, शरीर पर जले के निशान... आती थी मिर्गी

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और सरकारी वेयरहाउस के पीछे मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा और टीम मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. केकड़ी शहर के बघेरा रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर और सरकारी वेयरहाउस के पीछे मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. खेतों के बीच से गुजरने वाले आम रास्ते पर शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा और टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. 

देर रात घर से अकेली निकली थी महिला

पुलिस ने बताया कि सुबह खेतों की देखभाल के लिए गई एक महिला ने रास्ते में शव देखा और तुरंत लोगों को सूचना दी. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंजू को मिर्गी के दौरे आते थे और सोमवार देर रात करीब 2 बजे वह बिना बताए घर से निकल गई थी. परिवारजन उसके अचानक घर से जाने के बाद रातभर उसकी तलाश करते रहे. पुलिस को महिला के शरीर पर कुछ जलने के निशान भी मिले, जिन पर परिवार का कहना है कि ये निशान कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में मजदूरी के दौरान आए थे. परिजनों के प्राथमिक बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पुलिस सभी पहलुओं की जाँच में जुट गई है.

पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. डीएसपी हर्षित शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, इसलिए पुलिस मिर्गी का दौरा, दुर्घटना, आत्मघात या किसी अन्य कारण से हुई मृत्यु सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. घटनास्थल के आसपास भी पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं और कॉल डिटेल सहित तकनीकी जांच भी की जा रही है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी ने मृतका को रात में या सुबह के समय देखा हो तो सूचना दें, ताकि घटना की कड़ियां जोड़ने में मदद मिल सके.

यह भी पढ़ेंः हाथों से द‍िव्‍यांग ह‍िस्‍ट्रीशीटर को प्रत्‍येक सोमवार को थाने की करनी होगी सफाई, कोर्ट ने सुनाई सजा

Topics mentioned in this article