Actor Mukul dev dies at 54: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का निधन, मनोज वाजपेयी ने तस्वीर शेयर कर लिखा- मिस यू मेरी जान...

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सन ऑफ सरदार समेत कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों फैंस का दिल जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mukul Dev dies at 54

Mukul dev dies: फिल्म जगत से एक दुखद खबर आ रही है जिसने लोगों को चौंका दिया है. सन ऑफ सरदार और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आए मशहूर अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है.वह सिर्फ 54 साल के थे. मुकुल देव को 'सन ऑफ सरदार', 'आर...राजकुमार', 'जय हो' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.

 शुक्रवार रात को हुई थी मौत

जानकारी के अनुसार मुकुल देव की मौत शुक्रवार रात को हुई. शनिवार को जब उनके दोस्तों को उनकी मौत की खबर मिली तो वे उनके घर पहुंचे. उनकी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. उनके परिवार और दोस्तों की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है.

दोस्तों और प्रशंसकों को लगा बड़ी झटका

मुकुल देव के निधन से उनके दोस्तों और प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है. उनके दोस्तों की लिस्ट भले ही छोटी रही हो लेकिन वह हमेशा अपनी खुशमिजाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. बॉलीवुड में एक प्रयोगधर्मी अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने अजीज दोस्त के दुनिया से अलविदा कहने पर दुख जताते हुए उन्हें याद किया है.

Advertisement

मनोज वाजपेयी का झलका दर्द

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा कि मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है. मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था. बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए. उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करता हूं. मिस यू मेरी जान... जब तक हम फिर से नहीं मिलते.ओम शांति 🙏🏼

दस्तक से आर...राजकुमार में दिखाया अदाकारी का जलवा

मुकुल देव बॉलीवुड में एक जाना माना नाम रहे हैं. वह अपने पीछे हजारों फैंस के दिलों को छोड़ गए हैं. उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक खूब नाम कमाया है. उन्होंने फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल से की थी, जिससे उन्हें फिल्म देखा और नाम क्या है में रोल मिला, लेकिन यह फिल्म बंद हो गई.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने 1996 में दस्तक से एसीपी रोहित मल्होत्रा ​​के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, इसी फिल्म में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी नजर आई थीं. उसके बाद वह किला (1998), वजूद (1998), कोहराम (1999) और मुझे मेरी बीवी से बचाओ (2001) जैसी कई फिल्मों में नजर आए. हाल के सालों में उन्होंने यमला पगला दीवाना (2011), सन ऑफ सरदार (2012), आर...राजकुमार (2013) और जय हो (2014) जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए कांवड़ में गंगाजल लेकर राजस्थान पहुंचा ये शख्स, अटूट श्रद्धा देख हैरान हुए लोग

Advertisement

यह वीडियो भी देखे

Topics mentioned in this article