Pahalgam Attack: कश्मीर में आतंकी हमले से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान, अभिनेता बोले- 'सरकार को सख्त जवाब देना चाहिए'

बॉलीवुड अभिनेता अली खान और शहजाद अली ने अजमेर दौरे के दौरान शरीफ दरगाह पर जियारत भी की और अमन-चैन की दुआ मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर दौरे पर आए बॉलीवुड अभिनेता शहजाद अली और अली खान ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान हुआ है. कई शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी हैं. यह बात शनिवार को राजस्थान के अजमेर जिले में अभिनेता शहजाद अली और अली खान ने कही है. दोनों अभिनेता यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं.

'इनका मकसद सिर्फ तबाही फैलाना'

अभिनेताओं ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हम मानते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म या जात नहीं होती. इसका मकसद सिर्फ तबाही फैलाना होता है. आतंक की इस काली छाया ने न केवल आम जनता को, बल्कि मनोरंजन जगत को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. मैं खुद एक हफ्ते की शूटिंग के लिए कश्मीर जाने वाला था. हालांकि अब वो दौरा कैंसिल हो गया है.'

जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद

दोनों अभिनेताओं ने संयुक्त रूप से कहा, 'यह हमला सिर्फ कश्मीर पर नहीं, पूरे हिंदुस्तान पर है और सरकार को इसका सख्त जवाब देना चाहिए. इस तरह की घटनाएं इंसानियत को शर्मसार करती हैं. ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है. हम देश में अमन और शांति की दुआ करते हैं और उम्मीद करते हैं जल्द ही हालात सामान्य होंगे.'

विरोध में बंद रहे राजस्थान के 5 शहर

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ था. हिंदू संगठनों और ‘सर्व हिंदू समाज' के आह्वान पर कोटा, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे थे.

Advertisement

सीकर में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर रोड पर फलों व सब्जियों के ठेलों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस के हस्तक्षेप करने पर कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी भी हुई. वहीं उदयपुर के झाड़ोल में बाजार बंद रहे और स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें:- 'अपने विधायकों पर लगाम लगाएं', बालमुकुंद आचार्य पर FIR होने के बाद जूली ने CM से की अपील

Advertisement

ये VIDEO भी देखें