Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में भाजपा की तिरंगा यात्रा शुरू होने से पहले कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में पूरे परिसर को खाली करवा लिया गया है और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सूचना मिलते ही भारी सुरक्षा बल वहां तैनात कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते से पूरे परिसर को सर्च करवाया जा रहा है. यह ईमेल कलेक्टर की ऑफिशिसल मेल आईडी पर भेजा गया है, जिसमें 3 बजकर 30 मिनट पर ब्लास्ट होने की बात कही गई है.
राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा में भी हड़कंप
ठीक ऐसा ही ईमेल राजसमंद, पाली और भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया है. इस वजह से इन जिलों में भी कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे तलाशी अभियान पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं दूसरी ओर ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. सायरबर एक्सपर्ट्स की टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है. हालांकि ऐसे पिछले कई केसों में जांच में वीपीएन के इस्तेमाल की जानकारी सामने आई है, जिस वजह से पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही है.
'यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला, दर्ज कराई जाएगी FIR'
मीडिया से बातचीत में राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने बताया, 'ऑफिशियल ईमेल आईडी पर अज्ञात एड्रेस से एक मेल आया, जिसमें दोपहर 3:35 पर कलेक्टर परिसर को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी. इसके बाद प्रशासन ने एहतियातन पूरे भवन को खाली करवा कर जांच शुरू की.' वहीं इस मामले पर एसपी मनीष त्रिपाठी ने कहा, 'यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है जिसके चलते तमाम पड़ताल के बाद आईपी एड्रेस से आरोपी का पता लगाकर मामला भी दर्ज किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.'
पहले सीएम, आईएएस को दी थी जान की धमकी
इससे पहले 15 मई को अज्ञात शख्स ने ईमेल भेजते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को जान से मारने की धमकी दी थी. ईमेल में जयपुर स्थित SMS क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी. पुलिस सूत्रों ने इस धमकी को देखते हुए राज्य में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया था. दिविज प्रभाकर नाम के अकाउंट से कथित तौर पर भेजे गए उस ईमेल में मुख्यमंत्री व अधिकारी को जान से मारने और 'टुकड़े कर देने' की धमकी दी गई है. इसमें यह भी दावा किया गया था कि कथित व्यक्तिगत शिकायतों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए स्टेडियम में विस्फोटक लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:- नरेश मीणा की जमानत पर सस्पेंस बरकरार, कोर्ट में पेशी के बाद बोले- 'भ्रष्ट सिस्टम है जहां जाति देखकर...'
ये VIDEO भी देखें