Mahajan Field Firing Range: राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा है. लेकिन इस दौरान कई घटनाएं हो रही है. जिससे अब तक इस युद्धाभ्यास में तीन जवान की मौत हो गई है. हाल ही में इसी युद्धाभ्यास के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गई थी जब 31 वर्षीय जवान चंद्र प्रकाश पटेल तोप को टोइंग वाहन से जोड़ रहे थे. इस दौरान तोप पीछे की ओर आ गई थी और वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब बुधवार (18 दिसंबर) को युद्ध अभ्यास में फिर हादसा हुआ है.
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एक ब्लास्ट हुआ है जिसमें दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बम फटने की आशंका
बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्ध अभ्यास के दौरान एख ब्लास्ट हुआ, जिसमें बम फटने की आशंका जाहिर की गई है. इस घटना में दो सेना के जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक अन्य सैनिक जो उनके साथ ही था वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद मौके पर सैन्य अधिकारी पहुंचे. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं अधिकारी इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी है.
लेकिन इस पूरे मामले में जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकता है. इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों सैनिकों के नाम और रैंक की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.
आपको बता दें कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज सेना के अभ्यास के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां नियमित तौर पर तोप और अन्य हथियारों का परीक्षण किया जाता है.
15 दिसंबर को यूपी के रहने वाले जवान की मौत हुई थी
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बीते हफ्ते 15 दिसंबर को यूपी के मिर्जापुर के रहने वाले जवान चंद्र प्रकाश पटेल की मौत हो गई थी. 31 वर्षीय गनर चंद्र प्रकाश पटेल प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गन बैटरी में डिटेचमेंट कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे थे. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, एक तोप को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से दूसरे तोप खाना क्षेत्र में ले जाना था. उसके लिए तोप को टोइंग वाहन में जोड़ रहा था जिस दौरान तोप पीछे की ओर आ गई और जवान जख्मी हो गया.जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.