Rajasthan News: जयपुर में बम की धमकी से हड़कंप मच गया है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने जयपुर में परकोटा में बम होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बम रखे होने की सूचना दी. इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि सर्च के दौरान विस्फोटक नहीं मिला. पुलिस फोन नंबर के आधार पर झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है. अक्टूबर महीने के अंत तक देश भर में 400 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी थी. हालांकि इनमें से कोई भी सूचना सही नहीं पाई गई. वहीं, जयपुर (Jaipur) और जोधपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की भी लगातार धमकी दी जा रही है.
फ्लाइट और एयरपोर्ट को भी उड़ाने की मिली थी धमकी
- 15 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी.
- 19 अक्टूबर को एयरइंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली और जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया.
- 20 अक्टूबर को पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
- 20 अक्टूबर को ही स्टार एयरलाइंस की 6 फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.
- 22 अक्टूबर को राजस्थान आ रही इंडिगो की दो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जिसके बाद जयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड कराई गई.
- 24 अक्टूबर को भी इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली और फ्लाइट को जोधपुर में लैंड कराया गया.
- 25 अक्टूबर को दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली Vistara की फ्लाइट को धमकी मिली और उसे जयपुर एयपोर्ट पर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंड किया गया.
- 27 अक्टूबर को पुणे से जोधपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. फ्लाइट को डायवर्ट कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया.
- 27 अक्टूबर को ही बैंगलुरु से उदयपुर आने वाली Vistara की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई.
- 28 अक्टूबर को भी जोधपुर से पुणे जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. अब उसे भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतारा गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- ये 4 शब्द बोलने पर नहीं होगा SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा
Advertisement