राजस्थान में जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी, शुरु हुआ सर्च आपरेशन... ATS अलर्ट

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी के बाद एजेंसी अलर्ट हो गई है और सर्च ऑपरेशन शुरु हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur Metro Bomb Threat: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई स्थानों पर बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. हाल ही में जयपुर स्थित SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं अब जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि यह धमकी इमेल के जरिए शुक्रवार (9 मई) को दी गई है. 

वहीं बम की धमकी मिलने के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशनों पर सघन जांच शुरू हो गई. जगह-जगह बम निरोधक दस्ता, डॉग स्कॉड और ATS सहित सभी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई है.

SMS स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को भी बीते गुरुवार (8 मई) को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिली थी. इस धमकी को भी ईमेल के जरिए भेजा गया था, जिसके तुरंत बाद कर्मचारियों को बाहर निकालकर स्टेडियम खाली करवा लिया गया. हालांकि कोई संदिग्ध बम बरामद नहीं किया गया था. लेकिन सभी लोग अलर्ट मोड में थे.

तनाव के बीच धमकी से फैल रहा डर

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है और राजस्थान के सरहदी इलाकों में ड्रोन हमले की खबर सामने आ रही है. ऐसे में इस बीच राजधानी में इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी के बाद लोगों में डर फैल रहा है. हालांकि पुलिस और एजेंसियों की मुस्तैदी से किसी तरह की अनहोनी नहीं हो रही है और ऐसे धमकियों पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है. लेकिन सरकार द्वारा अफवाह नहीं फैलाने को लेकर अपील किये जाने के बाद भी अपराधिक तत्व लोगों में डर फैलाने का काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीकानेर में RAC की टुकड़ियां तैनात, खुफिया एजेंसी भी एक्टिव