राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मंगलवार को पारा और लुढ़केगा. 2 से 4 दिसंबर के बीच शेखावटी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड होने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में आज सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.
शीतलहर चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 4 से 5 अतिरिक्त दिन शीतलहर चलने की संभावना है. दिसंबर से फरवरी की अवधि के दौरान सामान्यतः 4 से 6 दिन तक शीतलहर की स्थिति रहती है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के बाद ठंडी हवाएं लगातार मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं और यही कारण है कि तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिल रही.
हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार, 2 दिसंबर को कई जिलों में बादल छाने की संभावना है. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ठंडी हवाओं को कमजोर कर रहा है. जैसे ही यह सिस्टम 2-3 दिसंबर तक कमजोर होकर हटेगा, उत्तर दिशा से आने वाली बर्फीली हवाएं राजस्थान में प्रवेश करेंगी, जिससे अचानक ठंड बढ़ जाएगी.
न्यूनतम तापमान 5 डिग्री पहुंचने का अनुमान
शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्यादा सीकर, झुंझुनूं और चूरू में महसूस किया जाएगा. 2-3 दिसंबर से प्रदेश के 9 जिलों फतेहपुर, सीकर, चूरू, अलवर, झुंझुनूं, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और लूणकरणसर में न्यूनतम तापमार 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है.