जैसलमेर में 'बॉर्डर-2' के सॉन्ग की धमाकेदार लॉन्चिंग, सनी देओल के साथ रेतीले धोरों पर गूंजेगा देशभक्ति का गीत

Border 2 Movie: 'बॉर्डर-2' मूवी 23 जनवरी को रिलीज होगी. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की लॉन्गेवाला लड़ाई पर आधारित है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Border 2 Movie Poster.

Border 2 Movie song ghar kb aaoge: भारत-पाक सीमा पर आज फिल्म 'बॉर्डर 2' के गीत ‘घर कब आओगे' लॉन्च होगा. देशभक्ति से सराबोर यह सॉन्ग भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को समर्पित है और तनोट माता की पुण्य धरती इसकी गवाह बनने जा रही है. गीतकार मनोज मुंतशिर के लिखे गीत को सोनू निगम ने आवाज दी है और संगीत मिथुन ने रचा. इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों और सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. आज (2 जनवरी) सुपर स्टार सनी देओल, एक्टर  वरुण धवन और अहान शेट्टी लॉन्चिंग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लॉन्चिंग के दौरान सिंगर सोनू निगम, म्यूजिक कम्पोज़र मिथून, लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर, डायरेक्टर अनुराग सिंह, प्रोडूसर भूषण कुमार, निधि दत्ता, कॉ-प्रोड्यूसर शिव चनाना और बिन्नॉय के. गांधी की भी मौजूदगी रहेगी.

यह गीत उन सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को स्वर देता है, जो देशसेवा के कारण लंबे समय तक अपनों से दूर रहते हैं. कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

23 जनवरी को रिलीज होगी मूवी

जैसलमेर का नाम बॉर्डर फिल्म से शुरू से ही जुड़ा रहा है. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर की शूटिंग भी इसी सीमावर्ती इलाकों में हुई थी. आज करीब 3 दशक के बाद उसी जगह बॉर्डर-2 के गीत की लॉन्चिंग भी खास होगी. 'बॉर्डर-2' मूवी आगामी 23 जनवरी को रिलीज होगी. साल 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का ही सीक्वल है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की लॉन्गेवाला लड़ाई पर आधारित है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में मावठ से खिले किसानों के चेहरे तो लोगों की छूटी धुजणी, ऑरेज अलर्ट पर 18 जिले